Friday, September 27, 2024
HomeCrimeइंडियन एम्बेसी में तैनाती बताकर इस IAS अफसर ने थाने में पुलिस...

इंडियन एम्बेसी में तैनाती बताकर इस IAS अफसर ने थाने में पुलिस कॉन्स्टेबल को जमकर पीटा, पुलिस एस्कार्ट में पहुंचा थाने , सीनियर अधिकारियों ने जब पड़ताल की तो हकीकत आई सामने , अब मिस्टर नटवरलाल हवालात में , पुलिस कर्मियों ने भी ली अच्छे से खबर

भरतपुर / राजस्थान के भरतपुर के एक थाने में पुलिस एस्कार्ट के साथ पहुंचे एक शख्स ने ऐसी रोलबाजी दिखाई कि पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गए | वो उसे बड़ा अधिकारी समझ बैठे | इस शख्स ने भी जमकर रंग दिखाया | एक मामले को लेकर उसने थाने में ही एक पुलिसकर्मी पर जमकर थप्पड़ रसीद किये | फिर उसे लाइन अटैच और वर्दी उतरवाने की धमकी भी दे दी | थाने में मौजूद इस शख्स को देखकर पुलिस कर्मी तनाव में आ गए | उन्होंने सीनियर अधिकारियों को मामले से अवगत कराया | इसके बाद इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है | जो फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर ना केवल पुलिस एस्कॉर्ट की सुविधा ले रहा था बल्कि थाने में आकर कई पुलिसकर्मियों को मारता,पीटता और धमकाता था | वह उन्हें ट्रांसफर कराने के नाम पर ठगता भी था |

जानकारी के मुताबिक यह शख्स खुद को आईएएस और विदेश मंत्रालय में तैनात बताकर रौब झाड़ता था | मामले ने उस समय तूल पकड़ा जब वह अपने परिचितों की एक शिकायत लेकर स्थानीय चिकसाना थाने पहुंचा | यहां उसने खुद को एक आईएएस अधिकारी बताकर पुलिस कर्मियों पर रौब झाड़ा | फिर एक पुलिसकर्मी की थाने में पिटाई भी कर दी | इस शख्स ने अपना नाम सौरभ कुमार बताया था | इसके रंगढंग को देखकर पुलिस कर्मियों ने मार खाने के बाद उसे सैल्यूट किया व कुर्सी पर बैठाया | यही नहीं उसकी फटकार भी सुनी | लेकिन मामला कुछ पुलिसकर्मियों के गले नहीं उतरा | उन्होंने सीनियर अधिकारियों को आपबीती सुनाई | उन्हें यह भी बताया कि इस अफसर ने जबरदस्ती थाने के अंदर आने के बाद पुलिसकर्मी को थप्पड़ भी जड़ दिया था |

उधर अफसरों ने जब तहकीकात की तो पता चला कि यह शख्स फर्जी आईएएस बनकर ठगी की कई वारदातों को अंजाम दे चूका है | उसकी पहचान सौरभ उर्फ विष्णु निवासी लुहासा थाना, नदबई के रूप में की गई है | पता चला कि कई जिलों में उसके खिलाफ अनेकों आपराधिक मामले दर्ज हैं | इसने कई लोगों को उनके बच्चों को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर कई लाखों रुपये की ठगी की थी | यह आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुका है | यही नहीं उसने कई बार पुलिस के अधिकारीयों को फ़ोन कर अपने आपको आईएएस अधिकारी बताकर पुलिस की एस्कॉर्ट सेवा भी कई बार ली थी |

पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया | इसके बाद स्थानीय थाने में उसकी जमकर खबर ली गई | पुलिस इस फर्जी आईएएस अधिकारी से पूछताछ में जुटी है | यही नहीं मामले के खुलासे के बाद वो पुलिस अधिकारी भी हैरत में है , जिन्होंने इस फर्जी आईएएस को एस्कॉर्ट सुविधा दी थी | भरतपुर के चिकसाना थाना प्रभारी रामनाथ गुर्जर ने बताया कि यह फर्जी आईएएस अधिकारी बेहद ही चालू किस्म का है | फ़िलहाल गिरफ्तार कर उससे पूछताछ जारी है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img