बुजुर्ग को पता पूछना पड़ गया भारी, युवक बोला- मैं तुझे सही पते पर भिजवा देता हूं… फिर मार दिया चाकू

0
22

छतरपुर| मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक व्यक्ति को पता पूछना महंगा पड़ गया। दरअसल पता पूछने पर एक युवक ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया और बोला कि मैं तुझे सही पते पर भेज देता हूं। घायल खुद ही गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचा है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानिए मामले का पूरा विवरण:

60 वर्षीय घायल विनोद कुमार दुबे ने बताया कि वह किसी काम से शहर के सीताराम कॉलोनी जा रहे थे, जहां उन्होंने गंतव्य तक पहुंचने के लिए रास्ते में खड़े एक 20-22 वर्षीय युवा से पता पूछा। जहां उसने कहा कि मैं तुम्हें सही पते पर भिजवाए देता हूं और चाकू निकालकर सीने पर वार कर दिया| घटना के बाद आरोपी वहां से भाग गया।

घायल की मानें तो उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है वह तो पता पूछने के लिए रुका था। जिस युवा से उन्होंने पता पूछा वह नशे की हालत में था। हालांकि घटना की जानकारी पुलिस को नहीं थी वह सीधा इलाज कराने आ गया। घायल का कहना है कि वह पहले इलाज करा ले उसके बाद पुलिस में शिकायत करेगा।