आखिरकर देश की कुख्यात महिला दलाल सोनू पंजाबन को 24 साल की सजा सुनाई अदालत ने , पहली बार सोनू पंजाबन के खिलाफ अदालत में पुलिस ने पेश किये थे पूरे साक्ष्य , 12 साल की एक बच्ची को देह व्यापर के धंधे में धकलने का आरोप कोर्ट में सच साबित हुआ 

0
12

नई दिल्ली / देश के विभिन्न राज्यों में जिस्मफरोशी की कंपनी चलाने वाली सोनू पंजाबन आखिरकर कानून के हत्थे चढ़ गई | उसके खिलाफ जिस्मफरोशी और अबोध लड़कियों को वैश्यावृति के धंधे में डालने के कई बार आरोप लगे | लेकिन उसकी ऊंची पहुँच और विवेचना में कमजोरी के चलते ये सभी आरोप अदालत में टॉय-टॉय फिस्स हो गए | लेकिन इस बार पुलिस ने सोनू पंजाबन पर ऐसा शिकंजा कसा कि तमाम धाराओं के तहत कोई भी आरोप अदालत में कमजोर नहीं पड़ा | ठोस साक्ष्य उपलब्ध होने पर सोनू पंजाबन और उसका एक साथी संदीप बेदवाल को अदालत ने कड़ी सजा सुनाई | इस मामले की कामयाबी से पुलिस गदगद है | पुलिस ने अब जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त अन्य संदेहियों को भी ठिकाने लगाने का ऐलान किया है |   

दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने 12 साल की बच्ची के अपहरण, देह व्यापार और मानव तस्करी के मामले में सोनू पंजाबन को 24 साल की सजा सुनाई है | सोनू पंजाबन के साथ एक और दोषी संदीप बेदवाल को भी द्वारका कोर्ट ने रेप, अपहरण और मानव तस्करी के मामले में 20 साल की सजा सुनाई है | ये पहला मामला है जिसमे सोनू पंजाबन को पोक्सो कोर्ट ने सजा सुनाई है | सोनू पंजाबन को एक मामले में 14 और दूसरे में 10 साल, कुल 24 साल की सजा मिली है | 

मामला दिल्ली के हरीश विहार थाने का है। एफआईआर के मुताबिक 11 सितंबर 2009 को पीड़ित लड़की का अपहरण किया गया था। लड़की के पिता की तरफ से द्वारका कोर्ट में पेश बर्थ सर्टिफिकेट के अनुसार पीड़ित की जन्म तिथि 9 नवंबर 1996 में थी यानी घटना के वक्त उसकी उम्र महज 12 साल 10 महीने और 2 दिन थी।  

पीड़ित किसी तरह अपहरणकर्ता के चुंगल से छूटकर 9 फरवरी 2014 को नजफगढ़ पुलिस के पास पहुंची, जहां काउंसलिंग के बाद उसने पुलिस को बताया कि 2006 में जब वो छठी क्लास में पढ़ती थी | उस दौरान उसकी दोस्ती संदीप ( आरोपी ) से हुई | उसने उसे प्यार और शादी के झांसे में फंसाया और एक दिन शादी करने के बहाने से दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में किसी सीमा आंटी के घर ले गया, जहां आरोपी ने पीड़ित के साथ रेप किया और उसके बाद सीमा नाम की महिला के हाथों बेच दिया | सीमा ने उसे जबरन ड्रग्स दिए और देह व्यापार करवाया और उसके बाद उसे अलग अलग देहव्यापार से जुड़े लोगों को बेचा गया | इस तरह पीड़ित को गीता अरोड़ा उर्फ सोनू पंजाबन के पास बेचा गया | पीड़ित लड़की ने बयान में बताया कि सोनू पंजाबन ने उसे ड्रग्स दिया और देह व्यापार के धंधे में इस्तेमाल किया | सोनू पंजाबन 1500 रुपए में उसका सौदा करती थी और लगातार जगह बदलती रहती थी |