Site icon News Today Chhattisgarh

आखिर कर ताहिर हुसैन चढ़ा पुलिस के हत्थे, दिल्ली हिंसा में शामिल तत्वो पर सरकार सख्त, गुनहगारों की शिनाख्ती जोरो पर

वेब डेस्क दिल्ली / दिल्ली हिंसा में आईबी अधिकारी की मौत से जुड़े होने के बाद से फरार रहे, आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे क्राइम ब्रांच दफ्तर ले जाया जा रहा है।

दंगा भड़काने का आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर के लिए पिटिशन फाइल की है। दिल्ली के रोज एवेन्यू कोर्ट में एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट विशाल पाहुजा के सामने यह याचिका दाखिल की गई। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जज ने कहा सरेंडर पर सुनवाई करना हमारा अधिकार नहीं है। इसके बाद वो वाहन पार्किंग की तरफ जैसे ही पहुंचा क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उसे अरेस्ट कर लिया।

हिंसा के बाद पार्षद ताहिर के घर की छत से ईंट-पत्थर, गुलेल और हिंसा के लिए उपयोग में लाए जा सकने वाले सामान मिले थे। उसके घर में तेजाब को बोतलों में भरकर रखा गया था। दंगे में शामिल होने का आरोप लगने के बाद आम आदमी पार्टी ने ताहिर को पार्टी से निलंबित कर दिया था। आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि उसके खिलाफ दिल्ली के दयालपुर पुलिस थाने में धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज है।

Exit mobile version