आखिरकर छत्तीसगढ़ की मरवाही विधानसभा सीट पर ऋचा जोगी की दावेदारी खत्म , जाति प्रमाणपत्र हुआ निलंबित , पति अमित जोगी उतरेंगे चुनावी मैदान में ? लेकिन उनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर भी सरकारी कोहराम , मुश्किल में जोगी कांग्रेस     

0
11

मुंगेली / आखिरकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी का जाति प्रमाणपत्र निलंबित हो गया है, जिला जाति सत्यापन समिति ने निलंबित किया है। इसके साथ ही मरवाही विधानसभा उपचुनाव में  ऋचा जोगी की दावेदारी लगभग खत्म मानी जा रही है | ऋचा जोगी द्वारा पेश किए गए दस्तावेज की समीक्षा के बाद जाति प्रमाण पत्र निलंबित किया गया है। बता दें कि इसके पहले ऋचा जोगी के भाई ऋषभ साधू ने समिति के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखा था, पूरे प्रकरण को राज्य स्तरीय जाति छानबीन समिति को भेजा था।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को ऋचा जोगी ने जवाब के लिए कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए 10 दिनों का वक्त मांगा था। हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अधिनियम 2013 के संशोधन और जिला समिति के नोटिस को चुनौती दी थी। साथ ही कांग्रेस पर जाति प्रमाणपत्र रद्द करवाकर मरवाही उपचुनाव लड़ने देने से रोकने का आरोप भी लगाया है। उधर अमित जोगी भी अपने जाति प्रमाण पत्र की वैधानिकता को लेकर हाथ पैर मार रहे है | उन्होंने हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक छलांग लगाई है | हालांकि अदालत से उन्हें अभी कोई ठोस राहत नहीं मिल पाई है | ऐसे में मरवाही विधानसभा उपचुनाव में उनका नामांकन पत्र स्वीकृत होगा या रद्द इसे लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चा छिड़ी हुई है |