आखिरकर राम हुए बीजेपी के, रामायण सीरियल में भगवान ‘राम’ का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने थामा बीजेपी का दामन , किसकी लगेगी नैया पार ?

0
5

नई दिल्ली / पश्चिम बंगाल में राम मंदिर मुद्दा उफान पर है | इस बीच रामानंद सागर की ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुए अभिनेता अरुण गोविल ने आख़िरकर बीजेपी का दामन थाम लिया है | माना जा रहा है कि वो बंगाल समेत विधानसभा चुनाव वाले सभी पांच राज्यों में पार्टी का प्रचार करेंगे | दिल्ली स्थित कार्यालय में अरुण गोविल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। हालांकि पिछले कुछ दिनों से अटकले थी कि अरुण गोविल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव में इन दिनों आम मुद्दों के अलावा अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का मुद्दा भी सुर्ख़ियों में है | ऐसे समय में अरुण गोविल का बीजेपी में शामिल होने के कई मायने निकाले जा रहे है | बीजेपी के कई नेताओं ने दावा किया है कि पार्टी में शामिल होने के बाद अरुण गोविल अब पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लिए प्रचार भी करेंगे।

गौरतलब है कि एक समय कांग्रेस के साथ अरुण गोविल की नजदीकियां चर्चा में थी | दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कांग्रेस के टिकट पर उन्हें चुनाव लड़वाना चाहते थे, लेकिन उस दौरान यह प्रस्ताव अरुण गोविल ने ऑफर ठुकरा दिया था। यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद अरुण गोविल चुनाव भी लड़ सकते हैं। इसके पूर्व रामायण सीरियल में रावण और सीता का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी और दीपिका चिखलिया बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत चुके है |

जानकारी के मुताबिक ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने साल 1991 में गुजरात के साबरकांठा सीट से जबकि इसी साल ‘सीता’ का अभिनय करने वाली दीपिका चिखलिया ने भी बड़ोदा सीट पर चुनाव लड़ा था और जीता भी था ।