शादी के 3 साल बाद भी गर्लफ्रेंड से लगा रहा पति का दिल, भूले नहीं भूली तो आखिरकर पत्नी ने तलाक देकर प्रेमिका से कराई शादी, खुद तलाक लेने में भी की पति की मदद, पढ़े दिलचस्प वाक्या

0
10

भोपाल / अक्सर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबर सामने आती है, जिससे पति-पत्नी के बीच तकरार शुरू हो जाती है। कई बार तो यह तकरार इतनी बढ़ जाती है कि मारपीट और तलाक तक की नौबत आ जाती है। लेकिन यहां खबर इससे ठीक उलट है। इस खबर को पढ़कर हैरान रह जाएंगे। यह मामला मध्य प्रदेश के भोपाल का है | जहाँ एक महिला ने शादी के तीन साल बाद अपने पति के प्रेमिका के साथ शादी कराने में मदद की है | अपने पति को उसके पुराने प्यार से मिलाने के लिए महिला ने उसे तलाक देने से भी कोई परहेज नहीं किया | 

महिला के वकील ने बताया कि महिला के पति ने शादी के तीन साल बाद भी अपनी प्रेमिका के साथ रिलेशनशिप में था | जब महिला को इसकी जानकारी हुई तो उसने पति को तलाक दे दिया ताकि वह अपनी प्रेमिका के साथ शादी रचा सके | वकील ने बताया कि वह शख्स दोनों महिलाओं के साथ वैवाहिक संबंध बनाए रखना चाहता था, लेकिन कानूनी तौर पर यह संभव नहीं था | ऐसे में महिला ने परिपक्वता का उदाहरण पेश करते हुए पति को तलाक दे दिया, फिर उसकी शादी कराने में मदद की |

यह मामला सुनने में अनोखा तो लग सकता है, लेकिन मध्य प्रदेश में यह कोई नया मामला नहीं है | इससे पहले भोपाल में ही साल 2019 में ऐसा एक और मामला सामने आया था, जहां पर सात साल से विवाहित महिला ने पति को तलाक दे दिया था, ताकि वह अपने प्रेमी के साथ नया जीवन शुरू कर सके |

ये भी पढ़े : कोरोना काल में हाथ से चली गई नौकरी तो ड्रग के धंधे में घुस गया सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एप के जरिये करता था बुकिंग, आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस हत्थे, पूछताछ जारी