शादी के 2 दिन बाद फ्लाइट में जा रही थी गौहर खान, एक्स ब्वायफ्रेंड से हुआ सामना, एक्टर कुशाल टंडन बोले- हाय किस्मत

0
14

मुंबई / बिग बॉस 7 की विनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने बीते 25 दिसंबर 2020 को जैद खान से शादी की है। एक्ट्रेस की शादी में कई सेलिब्रिटी शामिल हुए | उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं।लेकिन, लगता है, गौहर खान शादी के बाद भी अपने काम में काफी व्यस्त हैं | जिसके चलते उनके पास हनीमून पर जाने तक का समय भी नहीं है | शादी के दो दिन बाद ही गौहर खान अपने काम पर निकल गई हैं | और उनके साथ एक ऐसा इत्तेफाक हुआ जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता, खुद गौहर ने भी नहीं सोचा होगा।

दरअसल उनका एक फ्लाइट में उनके एक्स बॉयफ्रेंड कुशल टंडन से आमना सामना हुआ। वो उनकी दूसरी सीट पर ही बैठे थे।  कुशल ने अपने इस इत्तेफाक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और दिखाया कि गौहर खान भी एक सीट छोड़कर दूसरी रॉ में बैठी हैं। वीडियो शेयर करते हुए कुशाल टंडन ने इसे हसीन इस्तेफाक बताया है |

उन्होंने इस वीडियो में कहा, ”ओके दोस्तों, क्या चांस हैं? मैं एक मंजिल पर जा रहा हूं और मैं अपनी पुरानी स्वीट दोस्त से मिला जिसकी हाल ही में शादी हुई है और वो मेरे बगल में बैठी है। मैं बाय चांस मिला, मैं इसका पीछा नहीं कर रहा हूं।” उन्होंने ये भी कहा कि वो गौहर के लिए बहुत खुश हैं।वो बोले, ”वो बहुत प्यारी दिख रही है।शायद मुझे आपको असलियत में मुबारकबाद देनी थी।”कुशल ने इससे पहले ईटाइम्स से बात करते हुए कहा था, ”अगर वो शादी में बुलाएंगी तो मैं जाना पसंद करूंगा। लेकिन मुझे लगता है कि मैं उस समय शूटिंग कर रहा होऊंगा, तो मुझे पक्का नहीं पता कि मैं शादी मैं जा पाऊंगा या नहीं।” वैसे इस खूबसूरत इत्तेफाक के बारे में आपका क्या कहना है?

ये भी पढ़े : रजनीकांत को अस्पताल से मिली छुट्टी,डॉक्टरों ने दी 1 सप्ताह तक फुल बेड रेस्ट की सलाह