नई दिल्ली / शादी को लेकर कहा जाता है कि यह एक ऐसा लड्डू है जो खाये वो पछताए और जो ना भी खाये वो भी पछताए | लिहाजा वक़्त के तकाजे को देखकर कई लोग शादी करके पछताना ही बेहतर समझते है | इसी कड़ी में एक महिला 10 शादियां कर चुकी हैं | जवानी से लेकर अधेड़ उम्र तक पहुँच चुकी इस महिला ने साल दो साल में अपने सभी पतियों को रुखसत कर दिया | इस महिला की सबसे लंबी शादी आठ वर्ष तक चली | लेकिन किसी ना किसी कारण से उसने इस पति से भी अपना पीछा छुड़ा लिया |

तलाक के पीछे का जो कारण है उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे | दरअसल, 56 साल की इस महिला को अब तक उसके 10 पति शारीरिक, सामाजिक और मानसिक रूप से संतुष्ट नहीं कर पाए | कहा जाये तो लेडी केसी को अब तक ‘काबिल पति’ या ‘मिस्टर राइट’ नहीं मिल पाया है |यह महिला चाहती हैं कि उन्हें ऐसा उपयुक्त पति मिले जो हमेशा कहता रहे कि वह उससे प्यार करता है | यही नहीं घर से लेकर बाहर तक वो उसे खुश रख सके | उसके मुताबिक अब तक के सभी 10 पति उसकी नज़रों में खरे नहीं उतर पाए |

लिहाजा उसने वक़्त के साथ एक के बाद एक सभी को तलाक दिया और नए पति के साथ वक़्त गुजारा | ये 10 पति भी कही ना कही कभी उसके साथ झगड़ा करते तो कभी मारपीट पर उतारू हो जाते | आर्थिक रूप से काफी समृद्ध इस महिला को 11 वें पति के रूप में ऐसे ही व्यक्ति की तलाश है जो उसे हर तरह से खुश रख सके | उसने ऐलान किया है कि तब तक वो शादियों का सिलसिला जारी रखने के मूड में है, जब तक कि उसे ‘योग्य वर’ नहीं मिल जाता |

ये भी पढ़े : हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी ऐसी नाची नाच कि दर्शक झूम गए, सपना के ठुमकों का ठसन देखिये इस वीडियो में
10वां पति को हाल ही में छोड़ने की घोषणा करने वाली लेडी केसी को इस बात की जरा भी चिंता नहीं है कि समाज उसे क्या कहेगा ? उसके मुताबिक वो हर हाल में खुश रहने के लिए धरती पर आई है | इसके लिए उसने धन सम्पदा भी कमाई है | उसके मुताबिक अब तक उसने कितनी शादियां की हैं, यह उसके लिए महत्व नहीं रखता | उसकी चाहत सिर्फ ‘मिस्टर राइट’ की है, जिसे पाने के लिए वो उम्र के इस मोड़ में भी प्रयासरत है |

ये भी पढ़े : बदमाशों ने फ्लिपकार्ट के गोडाउन पर किया हाथ साफ़,लूटे लाखों रुपये,घटना को अंजाम देने के बाद हो गए फरार,पूरी वारदात CCTV में हुई कैद, मामला दर्ज, तफ्तीश में जुटी पुलिस, देखे वीडियो
केसी बताती है कि उनकी सबसे लंबी शादी आठ साल चली थी, जबकि सबसे कम छह माह | उनके 10 पूर्व पतियों से उन्हें आधा दर्जन बच्चे है |अमेरिका के चर्चित टीवी शो ‘डॉ. फिल के चैट शो’ में शामिल हुई, तो उनके विचारों को सुनने वालों ने उनकी आलोचना नहीं की | बल्कि उनके तजुर्बे को सलाम किया |दिलचस्प बात यह है कि केसी ने इस शो में बताया कि लंबे समय तक रिश्ते कैसे कायम रखे और निभाए जाते हैं, उसके तौर-तरीकों पर उन्होंने बारीकी से प्रकाश डाला | इस शो में उन्होने बताया कि जब वह रिश्ते को लेकर असहज हो जाती हैं तो कहती है- बस अब बहुत हुआ, तलाक लेना चाहती हूं | लोगों के मुताबिक केसी के विचारों को सुनने के बाद जरुरी नहीं कि पति – पत्नी को एकदम नज़रों में खरा उतरने वाला जीवन साथी मिले | हां ये जरूर है कि उसकी दास्तान सुनकर कई दंपत्ति अपना जीवन विवाद रहित बना सकते है |