छत्तीसगढ़ के बीजापुर से लापता हुए सब इंस्पेक्टर की 10 घंटे बाद बिच सड़क मिली लाश, अपहरण कर हत्या की आशंका, छुट्टी पर घर जाने निकला ASI

0
16

रिपोर्टर – एलंगा राव

बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार दोपहर बीच रास्ते से गायब हुए ASI की हत्या कर दी गयी है। अपहरण के करीब 10 घंटे बाद ASI का शव बीच सड़क पर फेंका मिला है। आशंका है कि नक्सलियों ने पहले ASI का अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी। अपहृत ASI की हत्या कर कुटरू-बीजापुर मार्ग पर केतुलनार के नज़दीक सड़क पर शव को फेका गया है।

ASI नागैय्या कोरसा

जानकारी के मुताबिक कल दोपहर छुट्टी लेकर ASI नागैय्या कोरसा अपने घर के लिए निकले थे। जिसके बाद बीच रास्ते से अचानक गायब हो गए। ASI कुटरू थाने में पदस्थ थे। परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो मंगापेटा के पास लावारिस हालत में उनकी बाईक मिली थी। तभी से ये शक गहरा गया था कि कहीं नक्सलियों ने तो उनका अपहरण नहीं कर लिया।

ये भी पढ़े : DRDO गेस्ट हाउस पहुंचे नीरज, रिया और शौविक, लगातार चौथे दिन रिया से सीबीआई करेगी पूछताछ

घटना की पुष्टि करते हुए IG सुंदरराज पी ने मीडिया से कहा कि गायब हुए ASI का शव बरामद हुआ है, जहां उसकी बाइक मिली थी, उससे करीब डेढ़-2 किलोमीटर दूर उसका शव मिला है, टंगिया से मारकर उसकी हत्या की गई है, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम और गॉड ऑफ ऑनर के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।