Site icon News Today Chhattisgarh

श्रद्धा मर्डर केस में जज के सामने आफताब ने कबूला जुर्म,कहा-जो हुआ गुस्से में हुआ,पुलिस की मांग रिमांड चार दिन बढ़ी

दिल्ली: दिल्ली के साकेत कोर्ट ने पुलिस की मांग पर आफताब की रिमांड को चार दिन के लिए बढ़ा दिया है। पुलिस एक बार फिर महरोली के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाएगी, जहां आफताब ने शव के टुकड़ों को फेंका था।आज श्रद्धा हत्याकांड मामले में सुनवाई हुई। आरोपी आफताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान उसने कोर्ट के सामने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि जो भी उसने किया वो गुस्से में हुआ। गुस्से में उसने श्रद्धा की हत्या की,उसने यह भी कहा कि वह अब जांच में पुलिस की पूरी मदद कर रहा है।  

आफताब ने कहा “मैंने पुलिस को सब कुछ बता दिया है कि कहां श्रद्धा की लाश के टुकड़े फेंके थे। उसने कहा कि इस घटना को हुए अब इतना समय हो गया है कि मैं बहुत कुछ भूल गया हूं” | उसने कहा कि जो भी हुआ गलती से हुआ,हत्या गुस्से में की,उसने फर्राटेदार इंग्लिश में ही सारे सवाले के जवाब दिए, वह पुलिस की पूछताछ में भी इंग्लिश में ही सवालों के जवाब देता रहा। सूत्रों की माने तो आफताब लगातार जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। वो लगातार अपने बयानों को बदल रहा है। वह कई बार श्रद्धा के शव के टुकड़ों, हथियार और श्रद्धा के मोबाइल को लेकर अपने बयान बदल चुका है।  

Exit mobile version