Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में 5.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली में भी महसूस किए गए झटके

0
33

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में बुधवार (16 अप्रैल) को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया है. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) ने बताया कि भूकंप का केंद्र 121 किमी (75 मील) की गहराई पर था. रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र बगलान से 164 किमी पूर्व में था.

शुरुआती रिपोर्ट में भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई गई थी, जिसे बाद में संशोधित कर 5.6 किया गया. अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटके का प्रभाव दिल्ली-एनसीआर सहित कुछ अन्य इलाकों में भी महसूस किया गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर कई यूजर्स ने दावा किया कि दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि अभी तक किसी तरह की जनहानि या संपत्ति नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.