अदालती कार्रवाई के दौरान बनियान पहनकर जिरह करने लगे वकील साहब , जज नेलगाई फटकार , यूनिफॉर्म की बजाय बनियान पहनकर वीडियों कांफ्रेंसिंग हेयरिंग के दौरान सामने आये इस मामले से अदालत हैरत में , जज साहब ने टाली सुनवाई   

0
15

जयपुर वेब डेस्क / अदालत में लॉकडाउन और कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के तहत इन दिनों वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये मामलों की सुनवाई हो रही है | अदालती कामकाज भी ज्यादातर वकील वर्क फ्रॉम होम से कर रहे हैं | देशभर के न्यायालयों में भी सुनवाई के समय को कम कर दिया गया है | सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जा रही है | इस बीच जयपुर में अदालत से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है |  दरअसल, वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई को एक वकील ने इतना कैजुअली ले लिया कि केस की सुनवाई के लिए यूनिफॉर्म की जगह बनियान पहनकर ही कैमरे के सामने बैठ गया | 

मामला राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच का है | वकील साहब को यूनिफॉर्म की बजाय बनियान पहनकर ही सुनवाई के लिए कैमरे के सामने देखकर अदालत हैरत में पड़ गई | वकील साहब को इस हालत में देख जज साहब भी भड़क गए | उनका पारा इतना चढ़ा कि उन्होंने वकील को फटकार लगाते हुए मामला सुनने से ही इनकार कर दिया |

उधर वकील साहब के इस रुख से उनके मुवक्किल के लिए अच्छी खासी मुसीबत खड़ी हो गई | दरअसल अपने मुवक्किल के लिए जमानत मांग रहे वकील साहब वीडियो कॉफ्रेंसिंग की सुनवाई में उनकी जमानत के लिए पूरी तरह आश्वस्त थे | उन्होंने मजबूत दलीले तैयार की थी | लेकिन बनियान पहन कर कैमरे के सामने पेश होना महंगा पड़ गया | दरअसल जज साहब ने जैसे ही सुनवाई टाली मुक्किल की जमानत खटाई में पड़ गई | जज साहब ने वकील को अगली बार यूनिफॉर्म पहनकर सुनवाई के लिए आने की नसीहत देते हुए 5 मई को अगली सुनवाई करने का निर्देश दिया | तब तक उनके मुवक्किल को अपनी रिहाई का इंतजार करना होगा | फ़िलहाल राजस्थान हाईकोर्ट के जज संजीव प्रकाश शर्मा की अदालत में पेश होने के लिए वकील साहब फिर अपनी तैयारी में जुट गए है |