जबलपुर में पुलिस पर भारी पड़े वकील , चालान काटने के बाद वकील के साथ मारपीट करना पड़ा भारी, थाना प्रभारी सहित दो आरक्षकों के खिलाफ FIR , लाइन हाजिर  

0
30

जबलपुर वेब डेस्क / जबलपुर में एक वकील साहब के खिलाफ यातायात के नियमों के तहत पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई की | लेकिन वकील साहब के भड़कने के बाद पुलिस कर्मियों ने भी अपना आपा खो दिया | नतीजतन थाना प्रभारी के खिलाफ उसी के थाने में केस दर्ज हो गया | जबलपुर में एक वकील ने थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया | प्रकरण के सामने आने के बाद स्थानीय बार टीम भी पीड़ित वकील के समर्थन में मैदान में आ गई | उसने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराने के बाद ही सांस ली | अब प्रकरण दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच करने की कार्रवाई की जा रही है | 

दरअसल मदन महल थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे | इसी दौरान बिना हेलमेट बाइक चला रहे वकील संदीप माली को पुलिसकर्मियों ने रोका और चालान काट दिया। चालान कटने के बाद वकील साहब भड़क गए | घटनास्थल में उनकी पुलिस कर्मियों से जमकर कहासुनी हुई | वकील साहब के तेवर को देखते हुए पुलिस कर्मियों ने उन्हें थाने में बिठा लिया | वकील संदीप माली का आरोप है की थाना प्रभारी संदीप अयाची ने उनके साथ थाने में जमकर मारपीट की और उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया। 

मामले की शिकायत मिलने के बाद जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक अपने साथियों के साथ मदन महल थाने पहुंचे | देखते ही देखते थाने में वकीलों का हंगामा शुरू हो गया | अधिवक्ता संघ ने मारपीट के आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की|  हंगामा बढ़ने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया | फौरी कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मी मीनाक्षी शुक्ला और हेमराज को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया और थाना प्रभारी को संदीप अयाची को नोटिस जारी किया | इसके उपरांत पीड़ित  वकील संदीप माली ने थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ उन्हीं के थाने में एफआईआर दर्ज कराई | जबलपुर का यह पहला मामला है जब किसी थाना प्रभारी पर उसी के थाने में उसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हो | तीनों के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज करने का अपराध दर्ज किया गया है |