KKBKKJ Advance Booking: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ये फिल्म इसी महीने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सलमान खान स्टार फिल्म को लेकर फैंस में जबदस्त क्रेज देखा जा रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. कई थिएटर में तो फिल्म की रिलीज से पहले ही शो हाउसफुल हो गए हैं.
‘किसी का भाई किसी की जान’ की जमकर हो रही एडवांस बुकिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते रिलीज होने से पहले सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. खासकर मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हुई है. सिंगल स्क्रीन थियेटर में शनिवार और रविवार के शो तेजी से फुल हो रहे हैं. मौजूदा समय में हर दिन 4 में से 3 शो लगभग फुल हो चुके हैं.
पॉपुलर प्राइसिंग का फिल्म को मिलेगा फायदा
एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पॉपुलर प्राइसिंग का ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए एक बड़ा फायदा है क्योंकि इससे फुट ट्रैफिक बढ़ेगा. यह कथित तौर पर उनके पक्ष में काम कर सकता है क्योंकि फिल्म देखने वाले ब्लॉकबस्टर टिकट प्राइसिंग से अधिक इस तरह के प्राइसिंग को पसंद करेंगे.
‘किसी का भाई किसी की जान’ में हैं कई स्टार्स
फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल और अन्य कलाकार दमदार रोल में है. यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को रिलीज हो रही है. फिलहाल फिल्म की टीम जमकर ‘किसी का भाई किसी की जान’ का प्रमोशन भी कर रही है.