वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को काशी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए देशवासियों से ‘स्वदेशी अपनाने’ और ‘मेड इन इंडिया’ को प्राथमिकता देने की जोरदार अपील की। उन्होंने कहा कि आज के वैश्विक अस्थिरता के दौर में भारत को अपनी आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में और अधिक मजबूती से कदम बढ़ाने होंगे।
मोदी ने कहा, “दुनिया की अर्थव्यवस्था अनिश्चितता से जूझ रही है। हर देश अपने हितों को प्राथमिकता दे रहा है। भारत भी तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है, ऐसे में अब समय है कि हम स्वदेशी अपनाएं और अपने उत्पादों को बढ़ावा दें।”
‘मेड इन इंडिया’ ही सच्ची देशभक्ति
अमेरिका द्वारा भारत सहित 70 देशों से निर्यात पर 25% टैरिफ लगाए जाने के बीच पीएम मोदी की यह अपील बेहद अहम मानी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह भारतीय उत्पादों को चुने और देश के निर्माण में भागीदार बने।
खरीदारी से पहले सोचें – क्या यह स्वदेशी है?
पीएम ने जनता से आग्रह किया कि वे हर बार कुछ खरीदने से पहले यह सोचें कि क्या वह वस्तु किसी भारतीय के श्रम से बनी है। अगर हां, तो वही खरीदें। दुकानदारों से भी उन्होंने अपील की कि त्योहारी सीजन में सिर्फ स्वदेशी सामान बेचें।
‘वोकल फॉर लोकल’ बने जन आंदोलन
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब केवल सरकार की नहीं, बल्कि हर दल, हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि ‘स्वदेशी’ को जन आंदोलन बनाएं। यही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और यही विकसित भारत का मार्ग है।
