CG NEWS : अवैध कब्जा पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दोबारा अतिक्रमण करने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई

0
20

महासमुंद। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के सरायपाली में हो रहे लगातार सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण और उससे हो रही बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर एसडीएम हेमंत रमेश नंदनवार और नगरपालिका प्रशासन की टीम कार्यवाही करने के लिए निकले। सरायपाली बस स्टैंड के पास अतिक्रमण पाते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

बतादें कि शासकीय जमीन पर पक्का चबूतरा 3 सीट और अन्य निर्माण कार्य को तोड़कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया। हालांकि इस दौरान दुकानदारों से अधिकारियों की थोड़ी तीखी नोकझोंक हुई। लेकिन फिर भी प्रशासन ने आज मन बनाया था कि अतिक्रमण हटाना है। इसी के तहत अधिकारियों की टीम ने शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम छेड़ दी और बुलडोजर चलाकर बस स्टैंड की जगह को अतिक्रमण से मुक्त कराया। तो वहीं प्रशासन की कार्यवाही से नगर के कई लोग प्रशंसा कर रहे हैं। अवैध कब्जा धारी में खलबली मची हुई है।