छत्तीसगढ़ के धमतरी में  काला बाजारियो पर नकेल लगाने प्रशासन सख्त,जिला खाद्य अधिकारी की अपील उचित मूल्य में ही राशन सामग्री बेचीं जाए देंखे वीडियो  

0
15

रिपोर्टर_विनोद चांवला 

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर जारी लॉक डॉउन में कुछ ऐसे दुकानदार हैं जो कम समय में दोगुना मुनाफा कमाने से बाज नहीं आते है | वो इस संकट की घड़ी में भी मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे लगातार मिल रही शिकायतों पर धमतरी कलेक्टर रजत बंसल ने ऐसे लोगो पर नकेल कसने के लिए एक दल गठित किया है|  जिसके द्वारा लगातार धमतरी जिले के शहरी एवं ग्रामीण अंचल की दुकानों में रेड मारकर ज्यादा रेट में बेचे जाने वाली वस्तुओं सहित स्थलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा या नहीं के साथ अमानक वस्तुओं के विक्रय करने वाले व्यापारियों पर  लगातार कार्रवाई करते हुवे भारी चालान काटे जा रहे है| जानकारी के मुताबिक गठित टीम ने तकरीबन डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना अब तक ऐसे मुनाफाखोर व्यापारियों से वसूला गया है| साथ ही कार्रवाई के बाद व्यापारियों को सख्त हिदायत देते हुए सही मूल्य पर वस्तु के विक्रय के साथ लॉक डाउन में व्यापारियों से सहयोग करने की अपील भी जिला प्रशासन कर रहा है