छत्तीसगढ़ में रायपुर-रायगढ़ के मदिरा प्रेमियों का अनुशासन देखकर हैरत में प्रशासन 

0
13

रायपुर / रायगढ़- रायपुर और रायगढ़ से मदिरा प्रेमियों की अनुशासित तरीके से शराब खरीदते हुए तस्वीरें सामने आई है | आँखों को सुकून देने वाली ये तस्वीरें रायपुर के फाफाडीह इलाके की देशी-विदेशी शराब दुकानों की है | यहां ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आये | उन्होंने अपने मुंह पर मास्क भी बांधे रखा था | ऐसा ही नजारा रायगढ़ की मेन रोड स्थित शराब दुकान में दिखाई दिया | सुबह होते ही यहां मदिरा प्रेमी पूरी तैयारी के साथ डट गए | उन्होंने सोशल डिस्टेंसिग के लिए बनाये गए घेरे में अपना डेरा डाले हुए था | लंबे अरसे बाद उन्हें शराब मुहैया होने वाली थी | लिहाजा हर किसी के चेहरे खिले हुए नजर आये |  

https://youtu.be/Hwr2M9Uyh5Q