
मुंबई। महाराष्ट्र में राजनीति गर्म होती नजर आ रही है। हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ‘हाइड्रोजन बम’ वाले आरोपों के बाद, शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। आदित्य ने कहा कि उनकी पार्टी भी चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली और चुनावी अनियमितताओं पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी।
जब आदित्य से इस खुलासे की तारीख के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे सर्जिकल स्ट्राइक का समय नहीं बताएंगे। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी ने पिछले साल ही चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदाता संख्या में अचानक बढ़ोतरी, लापता वोटर और बूथ मैनेजमेंट में खामियों की ओर ध्यान दिलाया था। आदित्य ने कहा कि जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरे मामले को सार्वजनिक किया जाएगा।
राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ आरोप
इससे पहले राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी ने वोट चोरी कर 2024 लोकसभा चुनाव जीता। उन्होंने चेतावनी दी थी कि वे इस मामले पर अपना “हाइड्रोजन बम” फोड़ेंगे। राहुल ने अपने लेख Match-Fixing Maharashtra में बताया कि किस तरह चुनाव परिणामों को प्रभावित किया गया और 2023 में चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति में किए गए बदलाव से केंद्र सरकार को लाभ हुआ।