‘आदि पुरुष’ ने दिखाया रंग, फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग, प्रभास और सैफ अली खान हैरत में, पहले ही झटके में लाखो का नुकसान

0
10

मुंबई / मुंबई के गोरेगांव में खुले मैदान में लगाए गए एक फिल्म के सेट पर भीषण आग लग गई | फिल्म ‘बाहुबली’ के स्टार प्रभास की अगली पीरियड फिल्म ‘आदि पुरुष’ के सेट पर भयंकर आग लग गयी जिसमें सेट पूरी तरह से जलकर खाक हो गया | मुंबई के मालाड इलाके के रेट्रो ग्राउंड पर लगे इस सेट पर शाम तकरीबन 4.00 बजे आग लगी और घटना के वक्त 50-60 लोग मौजूद थे लेकिन अच्छी खबर या है कि कोई घायल नहीं हुआ | पहले ही दिन सेट पर आग लगने से हर कोई हैरान है |

उल्लेखनीय है कि इस सेट पर फिल्म के प्रमुख कलाकारों में कोई मौजूद नहीं था | महंगे बजट की इस पीरियड फिल्म में प्रभास भगवान राम तो वहीं सैफ अली खान रावण के रोल में नजर आएंगे | गौर करनेवाली बात यह है कि मंगलवार को ‘आदि पुरुष’ की शूटिंग का पहला दिन था | आठ दमकल की गाड़ियां और छह पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के अभियान में जुटे हैं | दमकल अधिकारियों ने इसे मध्यम स्तर की आग घोषित किया |  

इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर कंपनी टी-सीरीज से जुड़े इस फिल्म की शूटिंग क्रोमा बैकग्राउंड पर की जा रही थी, कुछ ऐसे सीन्स जिन्हें वीएफएक्स के जरिए पर्दे पर दिखाया जाना था | टी-सीरीज के सूत्र ने कहा, “आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है | इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मराठी फिल्मों के अभिनेता सूर्या और निर्देशक ओम राऊत मौजूद थे | शूटिंग के दौरान मौजूद क्रू में से किसी को भी कोई चोट नहीं आई है | आग लगते ही सभी को सेट से बाहर निकाल लिया गया था |

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘आदिपुरुष’ का बजट करीब 400 करोड़ रुपये का है | इस मेगा फिल्म का सेट मुंबई में गोरेगांव पश्चिम इलाके के बांगुर नगर में लगा हुआ है | इस सेट पर पिछले दो महीने से रिहर्सल और तैयारियां चल रही थीं |