छत्तीसगढ़: ADG जीपी सिंह ने खोली कांग्रेस सरकार की पोल, कहा पूर्व CM और उनकी पत्नी को नान मामले में फ़साने से इंकार करने पर उन्हें फंसाया गया,नान घोटाले को रफा-दफा करने के दबाव का किया खुलासा

0
8

रायपुर:- ADG जीपी सिंह की रिमांड 18 जनवरी तक बढ़ गई है। पुलिस ने आज उन्हें कोर्ट में पेश कर पुनः रिमांड मांगी थी। इस दौरान जीपी सिंह ने मीडिया के सामने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि नान मामले में रमन सिंह और वीणा सिंह को फ़साने से उन्होंने इनकार किया था इसलिए यह सब किया जा रहा है । सिंह ने यह भी कहा कि सीएम मैडम और सीएम सर के एंट्री पर रमन सिंह और वीणा सिंह को जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप बिल्कुल गलत है । जी पी सिंह ने कहा कि हम जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं, अब पुलिस चाहे तो और 15 दिन की रिमांड में रख ले हम उसमें भी सहयोग करने को तैयार है ।

गौरतलब है कि बीजेपी शासन काल में कांग्रेस ने नान घोटाले में 36 हज़ार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद पार्टी और सरकार मुख्य आरोपी अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला को बचाने में जुट गई। कांग्रेस के सत्ता में आने तीन साल में नान घोटाले को लेकर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई बल्कि दो एडीजी स्तर के अफसरों पर गाज गिर गई। दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में ED ने राज्य सरकार के खिलाफ इस तथ्य को लेकर कई गंभीर तथ्य पेश किये है। जीपी सिंह के इस बयान से एक बार फिर नान घोटाले की जांच को लेकर कांग्रेस कठघरे में है।

उधर जीपी सिंह के वकील आशुतोष पांडेय ने कहा, पुलिस ने रिमांड के लिए फिर से 5 दिन का रिमांड मांगा था , चूंकि अब तक आरोप लगते रहे हैं, उन्होंने कहा कि हमारे पक्ष कार पर इन्वेस्टिगेशन में को-ऑपरेट नहीं करने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है, तो हमने न्यायालय से मांग की है कि अगर इन्हें पुलिस रिमांड और चाहिए जिससे कि हमारा पक्षकार पूरी तरह से इन्वेस्टिगेशन में को-ऑपरेटकर कर सके, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है, हमारी अनापत्ति को कंसीडर करते हुए न्यायालय ने 18 जनवरी दिन 2:00 बजे तक के लिए रिमांड को आगे बढ़ाया है। आईपीएस जीपी सिंह की दो दिन की रिमांड पूरी होने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां EOW ने फिर से रिमांड में लेने की मांग की थी।