एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला रेड कलर के गाउन में लग रही हैं बेहद खूबसूरत, लाखों की गाउन पहनकर रेगिस्तान में कराया ग्लैमरस Photoshoot 

0
9

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला इन दिनो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं | उर्वशी आए दिन अपने हॉट लुक्स और जबरदस्त ड्रेसिंग सेंस के कारण सुर्खियां बटोरती हैं | हर बार ही उर्वशी का अंदाज इतना खास होता है कि उनके फैंस उनकी अदाओं पर दिल दे बैठते हैं |

अब उर्वशी ने अरब की एक फेमस मैगजीन के लिए कवर फोटोशूट कराकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है | इस शूट में उर्वशी रौतेला एक हैवी रेड गाउन में रेगिस्तान के बीच खड़ी खूबसूरत पोज दे रही हैं |

एक्ट्रेस अकसर अपनी फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं | हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कई खूबसूरत और ग्लैमरस फोटो शेयर किया है जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं | फोटो शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा ‘@Soularabiaofficial के कवर पर आने वाली मैं पहली ऐशियाई और इंडियन एक्टर हूं |’

इसके आगे उर्वशी लिखती हैं, ‘सपने सच होते हैं | लेकिन तब जब आप उन्हें पूरा करने के लिए खूब मेहनत करते हैं | क्योंकि हमारे सपने की बहुत मांग है |’ उर्वशी रौतेला ने यह शूट अरब की मशहूर मैगजीन सोल के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है |

चौंकाने वाली बात यह है कि इस फोटो में उर्वशी ने जो रेड कलर का गाउन पहना है उसकी कीमत 25 लाख है | उर्वशी का यह ग्लैमरस फोटोशूट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है |

वर्कफ्रंट कि बात करें तो उर्वशी रौतेला आखिरी बार Zee5 की फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ में नजर आईं थीं | अब वह जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘ब्लैक रोज’ में नजर आएंगी |