अभिनेत्री श्वेता तिवारी पर मानहानि के बाद धोखाधड़ी का आरोप, एक्टिंग स्कूल के एक्स कर्मचारी ने सैलरी ना देने पर थमाया लीगल नोटिस

0
10

मुंबई / इन दिनों टीवी पर कई चर्चित कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली श्वेता तिवारी मानहानि के बाद धोखाधड़ी के आरोपों से दो चार हो रही है | फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी सीरियल्स में भी अपनी एक्टिंग का लोहा दिखा चुकी हैं, श्वेता तिवारी इन दिनों नई मुसीबत से जूझ रही है |

दरअसल पिछले कुछ समय से परेशानियां श्वेता तिवारी का पीछा नहीं छोड़ रही हैं | हाल ही मे श्वेता तिवारी को उनके पति ने मानहानि का लीगल नोटिस भेजा था , और अब नई मुसीबत उनके एक्टिंग स्कूल के कर्मचारियों को लेकर आ पड़ी है | उनके पूर्व कर्मचारी राजेश पांडे ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है | पीड़ित ने उन्हे लीगल नोटिस भेजकर बकाया वेतन की मांग की है |

दरअसल मुंबई में श्वेता तिवारी का एक एक्टिंग स्कूल है | इसका नाम ‘Shweta Tiwari’s Creative School of Acting’, है | हालांकि यह चल नहीं पाया और चंद महीनों में ही उसमे ताला लटक गया | बताया जाता है कि राजेश पांडे इस स्कूल में एक्टिंग टीचर थे | अपने नोटिस में राजेश पांडे ने कहा कि ‘वे श्वेता तिवारी के एक्टिंग स्कूल में साल 2012 से एक्टिंग सिखाने का काम कर रहे थे | उनके मुताबिक श्वेता ने उनकी दिसम्बर 2018 की सैलरी नहीं दी | यही नहीं उन्होंने कभी भी उनके TDS का पैसा भी जमा नहीं किया | उन्होंने कहा कि स्कूल में कई साल तक काम किया लेकिन बदले में उन्हें धोखा मिला |

ये भी पढ़े :ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न पर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती द मिथ का जानदार ट्रेलर रिलीज , वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे  

राजेश पांडे ने कहा कि ‘वे बहुत परेशान है क्योंकि श्वेता तिवारी ने उनका पैसा देना तो दूर, फोन उठाना भी बंद कर दिया है | दूसरी तरफ कोरोना के चलते उनके पास बिलकुल भी पैसे नहीं बचा हैं | उन्होंने बताया कि मकान मालिक भी उन्हें किराए के लिए तंग कर रहा है’ | उधर राजेश पांडे के लीगल नोटिस पर प्रतिक्रिया लेने के लिए न्यूज़ टुडे ने श्वेता तिवारी से संपर्क किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया |