बड़े पर्दे पर इच्छाधारी नागिन के रूप नजर आएगी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, श्रीदेवी को याद कर हुई इमोशनल, तीन पार्ट में रिलीज होगी फिल्म, जानें डिटेल्स

0
9

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / बॉलीवुड में इच्छाधारी नागिन का कॉन्सेप्ट काफी पुराना और असरदार रहा है | 80 के दशक में तो श्रीदेवी ने नागिन बन सभी को खौफजदा कर दिया था | अब कई साल बाद फिर वो ट्रेंड लौटता दिख रहा है | बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बड़े पर्दे पर पहली बार नागिन का रोल प्ले करने वाली हैं | उन्होंने एक नया प्रोजेक्ट साइन कर लिया है |

फिल्म का नाम नागिन होगा। इस फिल्म को निखिल द्विवेदी प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि निर्देशन का जिम्मा लिया है विशाल फुरिया ने। फिल्म तीन पार्ट में रिलीज होगी। श्रद्धा कपूर इस trilogy को लेकर बेहद उत्साहित है।

श्रद्धा ने इस फिल्म की जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा- “स्क्रीन पर नागिन का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। मैं श्रीदेवी मैम की ‘नागिन’ और ‘निगाहें’ की बहुत बड़ी फैन रही हूं और इसी को देखते हुए बड़ी हुई हूं। मैं हमेशा से इस तरह का किरदार निभाना चाहती थी जिसकी जड़ें भारतीय लोककथाओं से जुड़ी हों।”

टेलीविजन पर नागिन की पॉपुलैरिटी से तो सभी वाकिफ हैं। यह कोई शक नहीं कि यह काफी दिलचस्प होने वाला है। सालों बाद कोई लीड एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर नागिन बनती नजर आने वाली हैं। श्रीदेवी को उनके रोल के लिए आज तक याद किया जाता है।

ऐसे में श्रद्धा कपूर के लिए यह एक चुनौती और मौके से कम नहीं। गौरतलब है कि टीवी शो नागिन बनाने से पहले एकता कपूर भी इस पर फिल्म बनाना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ को अप्रोच किया था। प्रियंका ने तो फिल्म को हां भी कर दिया था, लेकिन कैटरीना ने रिजेक्ट कर दिया।

ये भी पढ़े : जिन्न उपलब्ध कराने का सौदा रुपये 1 करोड़, अनीस और इकरामुद्दीन नामक दो तांत्रिक गिरफ्तार, जिन्न प्रकट नहीं होने के बाद डॉक्टर ने 31 लाख की ठगी को लेकर दोनों तांत्रिकों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, अलादीन के फर्जी चिराग कों लेकर पीड़ित डॉक्टर पहुंचा पुलिस की शरण में