अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके बंगले जलसा में आवाजाही पर पाबंदी , एक्ट्रेस रेखा का बंगला ‘सी स्प्रिंग्स’ हुआ सील, जलसा में बीएमसी की दस्तक के बाद रेखा के बंगले में भी सेनेटाइजेशन टीम ने लिया मोर्चा , बॉलीवुड में कोरोना संक्रमण की धमक से पसोपेश में कलाकार 

0
6

मुंबई / महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके बंगले में बीएमसी ने सेनेटाइजेशन का काम पूरा कर नए मोर्चे की ओर रुख किया है | अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के बांद्रा स्थित बंगले के कुछ हिस्से को सील करने का फैसला लिया गया है | दरअसल रेखा के सिक्योरिटी गार्ड को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है | खबर है कि रेखा के बंगले को पूरी तरह सील नहीं किया जा रहा है लेकिन मुंबई नगर पालिका ने बंगले के कंपाउंड के कुछ हिस्से को सील करने के निर्देश दिए है | यहाँ रेखा का स्टाफ रहता है | फौरन कार्यवाही कर इसके लिए BMC ने बंगले के बाहर सील होने का साइन भी लगा दिया है |  

उधर कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद रेखा के सिक्योरिटी गार्ड को इलाज के लिए कोरोना सेंटर में भर्ती करवा दिया गया है | जबकि उनके अन्य स्टाफ की टेस्ट रिपोर्ट आना अभी बाकी है | रेखा मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड एरिया में स्थित अपने ‘सी स्प्रिंग्स’ नाम के बंगले में रहती हैं | उनके इस बंगले पर दो सुराक्षाकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं, जिनमें से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था | उसका बांद्रा के कोरोना सेंटर में ट्रीटमेंट चल रहा है. बीएमसी के अधिकारियों ने रेखा के बंगले के बाहर नोटिस लगाया है, जिस पर इसे कंटेनमेंट जोन बताया है | 

बॉलीवुड में कोरोना ने अपनी पकड़ मजबूत बनाना शुरू कर दिया है | रेखा के पहले जाह्नवी कपूर, आमिर खान करण जौहर समेत अन्य कलाकारों के स्टाफ को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है | इसके अलावा अमिताभ बच्चन , अभिषेक बच्चन और अनुपम खेर की मां , भाई , भाभी और भतीजी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है |