एंटरटेनमेंट वेब डेस्क /एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी फोटो हो या वीडियो, सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होती है।एक्ट्रेस मालदीव अपने भाई और फैमिली संग छुट्टियां बिता रही हैं |

उन्होंने अपने इस वेकेशन ट्रिप से ऑरेन्ज बिकिनी में ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं | उन्होंने ने इस फोटो को शेयर कर लिखा है

’’समुद्र को स्मेल करो, आकाश को महसूस करो, अपनी खुद को उड़ने दो।’’ऑरेंज बिकिनी पहने रकुल सनबाथ एंजॉय करती देखी जा सकती हैं|

उनके चेहरे की हंसी उनकी खुशी जाहिर कर रहा है | उन्होंने अपनी मुस्कान पर सरकास्टिक अंदाज में लिखा- ‘मुस्कुराहट संक्रामक हो सकते हैं, इसे लेकर चलें, डैडी द्वारा कैमरे में कैद पल’ उनकी फोटो पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी रिएक्शन दे रहे हैं।

कुछ ही समय में रकुल प्रीत सिंह की फोटो को डेढ़ लाख के करीब लाइक मिल चुका है। यह पहला मौका नहीं है जब एक्ट्रेस की कोई पोस्ट वायरल हुई है।

इससे पहले भी उन्होंने योगा पोज देते हुए समंदर किनारे से अपनी फोटो शेयर की थी | उन्होंने वर्कआउट करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘समंदर से अपना विटामिन डी का डोज ले रही हूं’.
