एक्ट्रेस मोनालिसा ने देसी लुक में किया ‘मिर्ची लगी तो’ गाने पर डांस, वीडियों हो रहा जमकर वायरल 

0
15

एंटरटेनमेंट डेस्क / मोनालिसा अपने नए-नए डांस वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर फैन्स को एंटरटेन करती हैं | उनके वीडियो फैन्स को खूब पसंद आते हैं | कोई भी नया सॉन्ग रिलीज होता है उस पर मोनालिसा अपने डांस का हुनक जरूर दिखाती हैं |  मोनालिसा ने अब सारा अली खान और एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ के गाने ‘मिर्ची लगी तो’पर शानदार डांस किया है | इस डांस वीडियो में मोनालिसा का देसी लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है |