मशहूर सीरिज ‘नागिन’-3 टीवी शो की अभिनेत्री करिश्मा तन्ना समंदर किनारे यु दिए पोज़ , वायरल PICS ने सोशल मीडिया में मचाई खलबली

0
16
टीवी अभिनेत्री करिश्मा तन्ना एक बार फिर चर्चा में हैं | इस बार वह अपने किसी सीरियल की वजह से नहीं बल्कि अपनी बॉल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा का विषय बनीं हुई हैं | 

मुंबई वेब डेस्क / मशहूर सीरिज ‘नागिन’ के तीसरे सीजन में लीड रोल में नजर आ चुकीं टीवी अभिनेत्री अपनी बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकाल कर मस्ती करती भी नजर आ जाती है |  

हाल ही में करिश्मा ने अपनी चंद खूबसूरत तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है | इस तस्वीरों में करिश्मा अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं |

अपनी इन तस्वीरों में करिश्मा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं | करिश्मा की ये तस्वीरें कफी वायरल हो रहा है |

बीते दिनों करिश्मा की इन दिलकश तस्वीरों को देख मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर भी खुद को कंमेंट करने से नहीं रोक पाईं | उन्होंने करिश्मा की इन तस्वीरों पर कमेंट किया, ‘माई गॉड’. करिश्मा कुछ दिनों पहले स्टार प्लस के मशहूर शो कयामत की राम में नजर आईं थीं | इस सीरीज में उनके काम को काफी सराहा गया था |

सीरीज में करिश्मा के अपोजित अभिनेता विवेक दहिया नजर आए थे | सीरीज में दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद भी किया था |

बहुत दिनों से अभिनेत्री एक अच्छी कहानी वाले शो की तलाश में थीं | उन्होंने कहा कि एक ही तरह का किरदार निभाने से एक तरह का ठहराव महसूस होता है |