जावेद अख्तर के मानहानि नोटिस पर अभिनेत्री कंगना का पलटवार , बोली- ‘एक थी शेरनी और एक भेड़ियों का झुंड’….

0
9

मुंबई / एक्ट्रेस कंगना रनौत का विवादों में बने रहने का सिलसिला जारी है |ट्विटर पर अक्सर वह कई सितारों से भिड़ती हुई दिखी हैं। राइटर और संगीतकार जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था | उन्होंने दावा किया था कि कंगना ने उनके खिलाफ मीडिया में कुछ ऐसी बातें कहीं हैं जिससे ना सिर्फ उनकी छवि धूमिल हुई है बल्कि वे सभी बाते एकदम बकवास हैं |   जावेद अख्तर के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना ने मीडिया के सामने कई बेवजह बयान दिए हैं | उन्होंने गलत तरीके से उनका नाम मीडिया में उछाला है | जावेद ने बताया कि उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है |

जानकारी के मुताबिक जावेद, कंगना के ऋतिक रोशन केस को लेकर दिए गए बयान से भी नाराज हैं | एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया था कि उन्हें जावेद अख्तर ने डराया-धमकाया था |  कंगना ने दावा किया कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर धमकाया और ऋतिक रोशन के साथ कथित संबंधों के लेकर बात नहीं करने की चेतावनी भी दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काफी समय से चल रही बयानबाजी से परेशान होकर जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ एक्शन लेने का मन बनाया। उन्होंने अपने ऊपर लगाए आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया। जावेद अख्तर के एक्शन लेने पर कंगना ने खुद को शेरनी कहा है।    

कंगना अपने ट्वीट में लिखा कि ‘एक थी शेरनी… और भेड़ियों का झुंड।‘ कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। संजय राउत ने ट्वीट कर लिखा था- ‘गीतकार जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टेलीविजन पर अपमानजनक बयान देने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की। मुंबई के अंधेरी में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने शिकायत दर्ज की गई है।‘

बताया जाता है कि जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में कहा कि अभिनेत्री ने ‘आधारहीन टिप्पणियां’ की थी | जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा था। उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना ने बॉलीवुड में एक ‘विशेषाधिकार क्लब’ की बात करते हुए उनका नाम घसीटा गया | 

दरसअल कंगना रणौत ने जावेद अख्तर के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘एक बार जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर पर बुलाया और कहा था कि राकेश रोशन का परिवार बहुत ताकतवर है। अगर तुमने उनसे माफी नहीं मांगी तो तुम्हारा टिकना मुश्किल हो जाएगा। वे तुम्हें जेल में डलवा देंगे। उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि अगर मैं ऋतिक रोशन से माफी नहीं मांगूंगी तो मुझे खुदकुशी करनी पड़ेगी।‘