मनाली / मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है | हिमाचल प्रदेश में वे अब तक कांग्रेस के लिए प्रचार-प्रसार करती थी | लेकिन मुंबई में उनकी बेटी के साथ जो हुआ उसे देखकर उनका कलेजा फट गया | आशा रनौत ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को योग्य नेता बताते हुए कहा कि यदि उनकी बेटी को सुरक्षा नहीं मिलती तो क्या होता ? इसका अंदाजा उन्हें था | उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से उन्हें समय पर मदद मिली | बीजेपी से जुड़ने के बाद आशा रनौत ने कहा कि कंगना के साथ जो हुआ, उसके बाद बीजेपी में आना ही पड़ा. आशा रनौत ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया है |
आशा रनौत ने कहा कि उनका परिवार कांग्रेस पार्टी की विचारधार से जुड़ा रहा है, लेकिन आज जब कंगना पर विपदा आई और महाराष्ट्र सरकार ने इस प्रकार की हरकत की, तो केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली और प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार उनकी मदद के लिए खड़ी हुई. इस दौरान उन्हें कांग्रेस से भारी उम्मीदे थी | लेकिन उनकी पार्टी ने इसकी सुध तक नहीं ली | आशा रनौत ने कहा कि बीजेपी ने उनकी बेटी को सुरक्षा मुहैया करवाई |
उधर मां आशा रनौत के बयान पर कंगना रनौत भावुक नजर आई | कंगना रनौत ने कहा कि जब मेरे ऑफिस के हिस्से को तोड़ा गया तो मां का चेहरा मेरे सामने आ गया था. मेरी मां ने मुझे चेतावनी दी थी. मां के बयान से मुझे सुकून मिला है. उनके दफ्तर में बुलडोजर चलाए जाने के बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया है | महाराष्ट्र में आरपीआई नेता राम दास अठावले ने कंगना से मुलाकात कर कहा कि उनके साथ साजिश हुई है | उन्होंने संजय राउत और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी FIR दर्ज करने की मांग की | अठावले ने कहा कि पूरा देश कंगना के साथ है | उधर कंगना के तेवर भी काफी सख्त नजर आये | वो महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हैं , उनके निशाने पर सीधे मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे हैं | कंगना ने दोहराया कि उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा. ये वक्त का पहिया है याद रखना. हमेशा एक जैसा नहीं रहता है |