एक्ट्रेस कंगना रनौत ने क्रिकेटर रोहित शर्मा के लिए किया आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग , कहा – धोबी का कुत्ता , कंगना के इस ट्वीट पर भड़क उठे फैंस , ट्विटर ने एक्ट्रेस के खिलाफ लिया सख्त एक्शन , जाने आखिर क्या है पूरा मामला

0
6

नई दिल्ली /  देश में चल रहे किसान आंदोलन पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस आंदोलन की आग अब दुनियाभर में फैल चुकी है। हाल ही में अमेरिकन सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने #farmersprotest हैशटैग का भी इस्तेमाल किया। उनके इस ट्वीट के बाद कई विदेशी हस्तियों ने भी किसान आंदोलन के सपोर्ट में अपनी बात कही। इस पर सरकार की कड़ी प्रतक्रिया आई। जिसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेटर्स ने सरकार को सपोर्ट करते हुए अपनी बात कही।

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, ‘जब भी हम सब साथ खड़े रहे हैं भारत हमेशा ताकतवर रहा है और एक उपाय निकालना इस समय जरूरत बन गया है। हमारे देश की भलाई में हमारे किसान एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं और मुझे उम्मीद है कि हम साथ मिलकर जल्द ही उपाय निकालेंगे। #IndiaTogether।’

रोहित के इस ट्वीट पर एक्ट्रेस कंगना रनौत भड़क उठीं। उन्होंने क्रिकेटर के लिए आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। कंगना ने रोहित के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्हें धोबी का कुत्ता बताया। कंगना ने लिखा, ‘ये सारे क्रिकेटर्स का हाल धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का वाला क्यों हो गया है। किसान ऐसे कानून के खिलाफ क्यों होंगे जो उनके ही भले के लिए है। ये लोग आतंकवादी हैं जो बवाल मचा रहे हैं। ऐसा कहो ना, इतना डर लगता है?’ कंगना के इस ट्वीट पर फैंस भड़क उठे।

ट्विटर ने लिया एक्शन

हालांकि जल्द ही कंगना का यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। ट्विटर ने कंगना रनौत के कुछ ट्वीट्स ‘न‍ियमों का उल्‍लंघन’ बताते हुए डिलीट कर दिए। एक्ट्रेस के ट्वीट को नफरत फैलाने वाला बताया गया। किसान आंदोलन पर किए गए कंगना के दो ट्वीट्स को ट्विटर ने डिलीट कर दिया है। बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत के बयानों के कारण ट्विटर उनका अकाउंट भी सस्पेंड कर चुका है।

बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर कहा है कि कुछ निहित स्वार्थी समूह प्रदर्शनों पर अपना एजेंडा थोपने का प्रयास कर रहे हैं |  विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”खासतौर पर मशहूर हस्तियों एवं अन्य द्वारा सोशल मीडिया पर हैशटैग और टिप्पणियों को सनसनीखेज बनाने की ललक न तो सही है और न ही जिम्मेदाराना है |” वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोई भी दुष्प्रचार भारत की एकता को ना तो डिगा सकता है और ना ही देश को नई ऊंचाइयां छूने से रोक सकता है |