रिपोर्टर – मनोज सागर
भोपाल / अभिनेत्री विद्या बालन के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश का रुख किया है। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सरहद पर स्थित बालाघाट में विद्या बालन ने अपनी फिल्म शेरनी की शूटिंग की थी।जबकि कंगना रनौत इस समय भोपाल में धाकड़ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। इस बीच उनकी मुलाकात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी हो गई है। कंगना ने सोशल मीडिया पर उस मुलाकात की कई सारी फोटोज शेयर की हैं | तस्वीरों में धाकड़ की पूरी टीम शिवराज सिंह चौहान से मिलती दिख रही हैं | सभी खुश हैं और लंबी बातचीत देखने को मिल रही है |
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है | वे बता रही हैं कि सीएम शिवराज से मिलने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि आखिर क्यों वे ‘मामा’ कहे जाते हैं | ट्वीट में कंगना लिखती हैं- धाकड़ की टीम ने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की | आज पता चला कि उन्हें प्यार से मामा जी क्यों कहते हैं, काफी विनम्र और प्रेरणादायक स्वभाव है | समय देने के लिए शुक्रिया |
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत ने अपनी किसी फिल्म के सिलसिले में बड़े नेता से यूं मुलाकात की हो. फिल्म तेजस की वजह से कुछ समय पहले कंगना ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से खास मुलाकात की थी | उस समय उन्होंने बताया था कि मेकर्स को फिल्म के सिलसिले में भारतीय वायुसेना से परमिशन चाहिए थी | उनकी वो फोटोज भी सोशल मीडिया पर लंबे समय तक ट्रेंड कर गईं. वर्क फ्रंट पर कंगना रनौत अपनी फिल्म थलाइवी की वजह से भी सुर्खियों में चल रही हैं | फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और इसे इसी साल रिलीज की तैयारी में है। फ़िलहाल मध्यप्रदेश पर बॉलीवुड की निगाहे गढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि प्राकृतिक सुंदरता और संसाधनों की समृद्धि के चलते मध्यप्रदेश के कई इलाकों का रुख अब देश – विदेश के टूरिस्ट ही नहीं बल्कि फ़िल्मी कलाकार भी कर रहे है।