EOW दफ्तर में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और उर्फी जावेद ,मनी लॉन्ड्रिंग केस में 5 दिन में दूसरी बार हुई पूछताछ

0
14

नई दिल्लीः  सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में 5 दिन में दूसरी बार एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और उर्फी जावेद आज दोपहर पूछताछ के लिए मंदिर मार्ग स्थित दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा दफ्तर पहुंची है | इससे पहले, ईओडब्ल्यू ने जैकलीन से बुधवार को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी. उनके साथ उनकी सहयोगी पिंकी ईरानी भी थी. सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ चुके हैं।

इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज और नोरा फतेही के बाद अब चार और अभिनेत्रियों के नाम भी सामने आ चुके हैं। हाल ही में सामने आए इन अभिनेत्रियों के नाम में एक्ट्रेस चाहत खन्ना का नाम भी शामिल है। ऐसे में अब सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद लगातार चाहत पर निशाना साध रही हैं। हाल ही में एक बार फिर उर्फी ने अपने एक पोस्ट के जरिए चाहत को आड़े हाथों लिया।

उधर ईओडब्ल्यू ने जैकलीन के बाद गुरुवार को एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही से भी पूछताछ की थी | नोरा से करीब पांच घंटे तक पूछताछ हुई थी | उनका भी सामना पिंकी ईरानी से भी कराया गया | दिल्ली पुलिस ने नोरा से सुकेश चंद्रशेखर से संबंध और मुलाकात को लेकर सवाल पूछे थे | नोरा फतेही और जैकलिन फर्नांडीस को पिंकी ईरानी ने ही सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था | ठग सुकेश ने दोनों अभिनेत्रियों को महंगी कारें व तोहफे उपहार के तौर पर दिए थे | इस मामले में नोरा फतेही से प्रवर्तन निदेशालय भी पहले पूछताछ कर चुकी है | 

इस मामले में जैकलीन फर्नांडिस ने बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है | उसने खुलासा किया है कि सुकेश उनके सपनों का राजकुमार था और वह उससे शादी करना चाहती थीं. ईडी की चार्जशीट से पता चला है कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के बेशकीमती उपहार और कई महंगी जूलरी गिफ्ट में दी हैं और सुकेश-जैकलीन की पर्सनल बातों से भी पर्दा उठ गया है |