अनुराग कश्यप यौन शोषण मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर भड़की अभिनेत्री हुमा कुरैशी , सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया , कहा – मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है

0
6

नई दिल्ली / एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस का नाम लिया था और दावा किया था कि अनुराग ने उन्हें कहा था कि ये सभी उनके साथ कम्फर्टेबल हैं। पायल ने जिनका नाम लिया था, उसमें से एक नाम एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का है जिन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है।

हुमा ने एक बयान जारी किया है जिसमें लिखा है, ‘अनुराग और मैंने 2012-13 में आखिरी बार साथ काम किया था और वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त और एक टैलेंटेड डायरेक्टर हैं। मेरे अपने अनुभव और जानकारी के मुताबिक, अनुराग ने मेरे या किसी और के साथ कभी कोई दुर्व्यवहार नहीं किया। फिर भी अगर किसी का दावा है कि उनके साथ गलत व्यवहार किया गया तो उन्हें प्रशासन और पुलिस में शिकायत करनी चाहिए।’

उन्होंने आगे लिखा है, ‘मैं अब तक इसलिए चुप रही क्योंकि मैं सोशल मीडिया लड़ाई और मीडिया ट्रायल्स पर यकीन नहीं करती। इस विवाद में घसीटे जाने से मैं वाकई बहुत गुस्सा हूं। मैं सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि हर उस महिला के लिए गुस्सा हूं जिसकी सालों की मेहनत और संघर्ष को ऐसे आधारहीन आरोपों की वजह से भुला दिया जाता है। यह पुरुष और महिलाओं, दोनों की ज़िम्मेदारी है कि मीटू की पवित्रता को बचाए रखें।’ 

उन्होंने ये भी लिखा कि ये इस मामले में उनकी पहली और आखिरी प्रतिक्रिया है और वह आगे कुछ नहीं बोलेंगी।

एक तेलुगु न्यूज चैनल पर अपने इंटरव्यू के दौरान पायल ने अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए पायल ने लिखा- ”अनुराग कश्यप ने मेरे साथ ज़बरदस्ती की।” उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया और उनसे ‘कार्रवाई करने’ का आग्रह किया और कहा कि उनकी ‘सुरक्षा खतरे में है।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘कश्यप ने उन्हें कहा था कि चड्ढा सहित अन्य महिला कलाकार भी उनके साथ इंटिमेट हो चुकी हैं और इसमें कोई बड़ी बात नहीं हैं।’

उधर अनुराग कश्यप की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है । एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है । इसके बाद पुलिस आगे अपनी कार्रवाई कर सकती है ।