अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मनरेगा मज़दूर, रोजगार गारंटी जॉब कार्ड भी बना, हजारों रुपये खाते से निकाले गए, भष्ट्राचार के लिए काम आ रही दीपिका पादुकोण, हैरत में सरकार

0
18

खरगोन / बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने किसी फिल्म में मजदूर का किरदार निभाया हो या ना निभाया हो | लेकिन हकीकत में वे मनरेगा मजदूर के रूप में मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की एक ग्राम पंचायत में कार्यरत है | दीपिका पादुकोण ना केवल मेहनत मजदूरी करके अपना गुजर बसर कर रही है बल्कि सड़कों की सफाई, गड्ढे खोदना, तालाब की सफाई और ग्रामीण इलाकों में होने वाले विकास कार्यों में जी जान से काम करने का हुनर रखती है | उनका अपना तस्वीर वाला रोजगार गारंटी जॉब कार्ड भी है | अब तक उनके खाते में हज़ारों रुपयों का भुगतान भी हुआ है | हालाँकि जल्द यह रकम निकाल भी ली गई | एक अफसर की निगाह जब इस गारंटी कार्ड पर पड़ी तो वे हैरत में पड़ गए |

उन्होंने मनरेगा मजदूरों की जब बारीकी से पड़ताल की तब पता पड़ा कि वाकई दीपिका पादुकोण की तस्वीर लगाकर फर्जीवाड़ा किया गया है | जाँच मे सामने आया कि इस फर्जीवाड़े को पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने मिलकर अंजाम दिया था। खरगोन जिले में ऑनलाइन जॉब कार्ड में बड़े पैमाने पर धांधली सामने आई है | यहाँ पर ग्रामीण महिला-पुरुषों के जॉब कार्ड में फर्जीतौर पर अंजान लोगों की तस्वीर लगाकर उन्हें मनरेगा मजदूर घोषित किया गया है | इतना ही नहीं इन जॉब कार्ड्स पर मजदूरी की राशि भी समय – समय पर जारी की गई है। कई ग्रामीणों को यह तक नहीं पता है कि उन्हें मजदूर घोषित कर उनके नाम से राशि जारी होते रही |

बताया जाता है कि सैकड़ों ग्रामीणों के पास जो जॉब कार्ड मौजूद हैं, उनके क्रमांक और तस्वीरों में काफी अंतर है। कुछ किसान ऐसे हैं जिनके पास 50 एकड़ जमीन होने के बावजूद उनके नाम पर फिल्म अभिनेत्रियों की तस्वीर वाले जॉब कार्ड बने हुए हैं। झिरनिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पीपलखेड़ा नाका में 15 जॉब कार्ड ऐसे हैं जिन पर अभिनेत्रियों की तस्वीर लगी हुई है।

गांव के ऐसे ही एक किसान हैं मनोज दुबे जिनके पास लगभग 50 एकड़ जमीन है। उनका कहना है कि मैंने कभी जॉब कार्ड नहीं बनवाया और न ही मैं कभी मजदूरी पर गया। उनके मुताबिक मंत्री और सचिव ने मेरा फर्जी कार्ड बनाया है | उनके इस कार्ड पर 30 हज़ार रुपये का भुगतान पाया गया | उनके मुताबिक उनके अलावा कई लोगों के कार्ड पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की तस्वीर लगी है।

ये भी पढ़े : अच्छी खबर : पैदा होते ही नवजात बच्चे ने डॉक्टर के चेहरे से हटाया मास्क, डॉक्टर ने कहा – अब कोरोना के जाने की उम्मीद बंधी

वहीं मामले के खुलासे के बाद आईएएस अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ गौरव बैनल ने कहा है कि ये मामला अभी संज्ञान में आया है। इसमें 11 जॉब कार्ड की जानकारी मौजूद है। उनके मुताबिक इसमें कथित तौर पर अभिनेत्रियों की तस्वीर लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राशि निकाली गई है और फर्जी मस्टररोल भरे गए हैं। न्यूज़ टुडे से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जांच में पता चलेगा कि ये जॉब कार्ड किस तरह से जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।