ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न पर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती द मिथ का जानदार ट्रेलर रिलीज , वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे  

0
7

मुंबई / अक्षय कुमार निर्मित भूमि पेडनेकर स्टारर फ़िल्म ‘दुर्गामती- द मिथ’ का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया है। भूमि की इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म में भूमि के अलावा माही गिल, जीशु सेनगुप्ता और करण कपाड़िया के साथ अरशद वारसी भी नज़र आएंगे। अरशद फिल्म एक नेता का किरदार निभा रहे हैं, जब्कि माही और जीशु पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। वहीं भूमि एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगी जो जेल में बंद हैं|

ट्रेलर में दिखाया गया है कि माही और जीशु, रामेश्वर प्रसाद यानी अरशद वारसी के खिलाफ एक साज़िश रचते हैं। जिसके लिए वो भूमि, जो कि जेल में बंद कर उन्हें बाहर लाते हैं और रामेश्वर प्रसाद को फंसाने की बात कहते हैं। भूमि को जेल से निकालकर ‘दुर्गामति’ हवेली लाया जाता है जो की भूतिया हवेली है, और यहीं से शुरू होता है असली खेल। भूमि के साथ हवेली में अजीब-अजीब सी चीज़ें होती हैं। अंत में उनके अंदर दुर्गामती की आत्म आ जाती है जो सबका हिसाब लेने आई है। ट्रेलर में भूमि की एक्टिंग काफी पावरफुल नज़र आ रही है। 3 मिनट 20 का ये ट्रेलर थ्रिलर और हॉरर से भरपूर है।   

आपको बता दें कि ‘दुर्गामती: द मिथ’ कोरोना की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है, इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 दिसंबर 2020 को देखा जा सकेगा। कल ही अक्षय कुमार ने इस फिल्म के शानदार टीजर को रिलीज किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था।  फिल्म का निर्दशन जी अशोक ने किया है और ये हॉरर थ्रिल पर बेस्ड फिल्म है। स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में भूमि के अलावा माही गिल, अरशद वारसी, जिशु सेनगुप्ता, करण कपाड़िया भी नजर आएंगे।

कहानी बदले और सबक पर आधारित है। फिल्म में भूमि जहां एक तरफ आईएएस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी वहीं उनका दूसरा किरदार दुर्गामती के रूप में नजर आएगा। माही गिल भी फिल्म में पुलिस का रोल निभा रही हैं। इस साथ ही अरशद वारसी राजनेता की भूमिका में नजर आएंगे।कहा जा रहा है कि दुर्गामती द मिथ साउथ की सुपरहिट मूवी भागमती का हिंदी रीमेक है। उस फिल्म में भूमि पेडनेकर वाला मेन किरदार अनुष्का शेट्टी ने निभाया था।

ये भी पढ़े :ऐक्टर सना खान से तुलना पर क्यों भड़कीं सोफिया हयात, जानकर रह जाएंगे दंग, बोलीं- ‘न्‍यूड होकर भी मैं पूरी तरह आध्‍यात्‍म‍िक हूं’