अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मैच देखने पहुंचीं स्टेडियम, पति विराट का बल्ला चला तो ऐसे दिया फ्लाइंग किस, फोटोज ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

0
5

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का ये सीजन दुबई में आयोजित हो रहा है। दुबई के ग्राउंड्स में छक्के, चौकों की बारिश हो रही है। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ | दरअसल कप्तान विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शनिवार को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से पराजित किया।

विराट कोहली की इस मैच विजयी पारी को देखने के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। मैच के दौरान अनुष्का ने विराट के लिए चीयर किया और विराट कोहली की शानदार पारी पर उन्हें फ्लाइंग किस देती भी नज़र आईं। खास बात ये है कि विराट कोहली ने भी अपने अंदाज में इसे कबूल किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि अनुष्का शर्मा पैवेलियन से विराट के लिए चीयर कर रही हैं और उन्हें फ्लाइंग किस करती हैं।   

अनुष्का मैच के दौरान ब्लैक ड्रेस में प्रसन्न मुद्रा में नजर आ रही थी। अनुष्का की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इसमें अनुष्का के फ्लाइंग किस और विराट कोहली के ब्लश करने का वीडियो सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है और हर कोई इस कपल की तारीफ कर रहा है।   

https://twitter.com/viratslight/status/1314967442133790720?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1314967442133790720%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fsports%2Fcricket-anushka-sharma-blows-a-kiss-to-virat-kohli-during-ipl-match-social-media-has-a-meltdown-6497684

अब फैंस इन फोटोज और वीडियो को अलग अलग कैप्शन के साथ शेयर कर विराट-अनुष्का के लव  के बारे में बता रहे हैं। बता दें कि अभी अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हैं। इन फोटोज और वीडियो में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।

https://twitter.com/urmilpatel21/status/1314966377476825088?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1314966377476825088%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fsports%2Fcricket-anushka-sharma-blows-a-kiss-to-virat-kohli-during-ipl-match-social-media-has-a-meltdown-6497684

ऐसा रहा मैच का हाल

ये भी पढ़े :Jio- Airtel और Vodafone – Idea लाया है 84 दिन की लंबी वैलिडिटी वाले प्लान, जानें ऑफर्स 

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 169 रन बनाए। विराट कोहली 52 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर नाबाद रहे। देवदत्त पडिक्कल ने 33 रन बनाए और शिवम दुबे 22 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 8 विकेट पर 132 रन ही बना पाया। अंबाती रायुडू ने 42 और एन जगदीशन ने 33 रन बनाए।