एक्ट्रेस अमीषा पटेल पड़ी मुश्किल में, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

0
19

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल मुश्किलों में पड़ गई हैं. अमीषा और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था. खबर है कि इस मामले में दोनों के खिलाफ वारंट भी निकला था, जिसके बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा. बताया जा रहा है कि एक फिल्म के प्रमोशन और पब्लिसिटी के लिए दोनों ने रांची के रहने वाले फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह से 2.5 करोड़ रुपये लिए थे. फिल्म के पूरा होने के बाद उन्हें ब्याज समेत पैसे वापस करने थे. लेकिन 2013 में शुरू हुई यह फिल्म पूरी नहीं हो पा रही थी. लिहाजा अजय सिंह ने अपने पैसे वापस मांगे तो अमीषा और उनके पार्टनर पैसे देने में आना-कानी करने लगे.

अमीषा पटेल के द्वारा दायर सीआरएमपी याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में हुई. मामले की सुनवाई के दौरान दोनों ओर से अपना पक्ष रखा गया. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को लिखित जवाब पेश करने का निर्देश दिया है. लिखित जवाब पेश करने के लिए अदालत ने दोनों पक्षों के दो सप्ताह को समय दिया है. याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि निचली अदालत के द्वारा मामले में लिया गया संज्ञान सही नहीं है. आरोपी ने मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं. अदालत ने सभी नियम का पालन नहीं किया है. इसलिए निचली अदालत के द्वारा लिए गए संज्ञान को रद्द कर दिया जाना चाहिए. अदालत ने मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 5 मई की तारीख निर्धारित की है. तब तक के लिए मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया गया है. पूर्व में अदालत के द्वारा दिए गए अंतरिम राहत को अगले आदेश तक लागू रखा गया है.

फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह का कहना है कि अमीषा पटेल और कुणाल गूमर ने 2.5 करोड़ रुपए फिल्म ‘देसी मैजिक’ की मेकिंग और पब्लिसिटी के लिए लिये थे. फिल्ममेकर अजय कुमार के अनुसार अमीषा पटेल और उसके बिजनेस पार्टनर ने कहा था कि फिल्म पूरा होने के बाद ब्याज समेत उन्हें पैसा लौटा दिया जाएगा. फिल्म की शूटिंग 2013 से शुरू हुई थी, लेकिन फिल्म अब तक रिलीज नहीं हुई है. इसे देखते हुए अजय कुमार ने अपने पैसे अमीषा पटेल से मांगे तो वो पैसा देने में टालमटोल करने लगीं.

इससे पहले बुधवार, 27 अप्रैल को अमीषा पटेल के बारे में एक और धोखाधड़ी की खबर आई थी. अमीषा का ये मामला उनके एक इवेंट से जुड़ा था. बताया गया था कि एक इवेंट ऑर्गेनाइजर ने अमीषा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. अमीषा पटेल के खिलाफ सोशल वर्कर ने धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार, अमीषा ने शो के लिए भारी भरकम फीस ली लेकिन इसके बदले उन्होंने बहुत थोड़ी सी परफॉर्मेंस दी और बीच में ही इवेंट छोड़ आईं. इसके बाद अमीषा ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर सफाई दी थी. उन्होंने बताया था कि 23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के खंडवा में इवेंट अटेंड करना था, जहां उनकी परफॉर्मेंस थी. उन्होंने कहा कि वहां उनकी जान को खतरा था.