छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार एक्टर विजय राज को मिली जमानत, फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग के दौरान महिला कलाकार ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप  

0
18

गोंदिया / अभिनेता विजय राज को महाराष्ट्र के गोंदिया में शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर के एक सदस्य संग छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था | हालांकि अब उन्हें जमानत दे दी गई है | महाराष्ट्र के गोंदिया में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने बताया कि “कोई शूटिंग चल रही थी | एक क्रू मेंबर ने छेड़छाड़ की शिकायत की और हमने इसे दर्ज कर लिया | उन्हें कल गिरफ्तार किया गया था और आज जमानत पर रिहा कर दिया गया है | 

उन्होंने आगे बताया, “अदालत ने कहा है कि जब भी जरूरत होगी, उन्हें जांच अधिकारी के सामने पेश होना पड़ेगा |” यह घटना विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘शेरनी’ के सेट की है | विजय राज बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से सुर्खियां बटोर चुके हैं, जिनमें ‘मॉनसून वेडिंग’, ‘रन’, ‘धमाल’ और ‘वेलकम’ सहित कई शामिल हैं। 

 ये भी पढ़े :बिग ब्रेकिंग : अभिनेत्री विद्या बालन का करीबी फिल्म  एक्टर विजय राज गिरफ्तार , छेड़छाड़ के मामले  में अपराध पंजीबद्ध , फिल्म “शेरनी” की शूटिंग के दौरान हंगामा , को-एक्ट्रेस ने छेड़छाड़ को लेकर दर्ज कराई FIR , रोकी गई फिल्म की शूटिंग  

एक्टर विजय राज बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अभिनय का शुरुआत साल 1999 में फिल्म ‘भोपाल एक्सप्रेस’ से की थी। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन विजय राज को बॉलीवुड में असली पहचान साल 2004 में फिल्म रन से मिली थी। फिल्म ‘रन’ में उनका ‘कौवा बिरयानी’ वाला सीन खूब लोकप्रिय हुआ था। आखिरी बार विजय राज वेब मीरा नायर की वेब सीरीज ‘ए सुटेबल ब्वॉय’ में नजर आए थे।