एक्टर सूरज पंचोली ने इंस्टाग्राम से बनाई दूरी, सोशल मीडिया से डिलीट किए पोस्ट, बोले ”जब दुनिया बेहतर बन जाएगी फिर मुलाकात होगी”   

0
14

मुंबई  वेब डेस्क / सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियन की मौत को लेकर बॉलीवुड के कई स्टार्स सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं | इसमें एक्टर सूरज पंचोली का नाम भी शामिल है खबरें थी कि सूरज और दिशा की अच्छी दोस्ती थी, जिसकी वजह से इस विवाद में उनका नाम खूब घसीटा गया | हालांकि वो इस मामले में कई बार सफाई दे चुके हैं उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं हैं। वहीं सूरज ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से तंग आकर एक बड़ा फैसला ले लिया है। एक्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट से दूरी बना ली है।  

इसके अलावा सूरज की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस जिया खान की मां ने भी सुशांत सिंह राजपूत के केस पर कई बातें कहीं | इसमें उन्होंने सूरज पंचोली और जिया के बारे में भी बातें कहीं, जिसके काफी चर्चे हुए | सूरज पंचोली जमकर ट्रोल हुए और तब उन्होंने इंस्टाग्राम को छोड़ने के फैसला किया है | उनका कहना है कि उन्हें चैन से सांस लेने की जरूरत है |  सूरज ने सिर्फ एक तस्वीर छोड़कर सोशल मीडिया पर किए गए अपने सभी पोस्ट भी डिलीट कर दिए हैं और साथ ही इंस्टाग्राम छोड़ने के बाद इंस्टा स्टोरी में एक मैसेज दिया है।

उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘फिर मिलते हैं इंस्टाग्राम। जब दुनिया एक बेहतर जगह बन जाएगी तो उम्मीद है तुमसे फिर मुलाकात होगी।’ 

वही इंटरव्यू में सूरज पंचोली ने कहा था कि उनकी मां परेशान हैं कि मैं अपने आपको सेल्फ-हार्म ना कर लूं | सूरज ने बताया था कि सुशांत की मौत के बाद भी मेरी मां मेरे पास आई थीं और उन्होंने मुझसे पूछा था कि अगर तुम्हारे दिल में कुछ भी है तो तुम बता सकते हो और हमसे बात कर सकते हो | गौरतलब है कि सूरज पंचोली दिवगंत अभिनेत्री जिया खान के बॉयफ्रेंड रह चुके हैं| जिया की मौत को लेकर भी सूरज पर आरोप लगे थे | हालांकि अब तक इस केस का फैसला नहीं हो पाया है |