अभिनेता शहबाज खान ने अब 16 साल की लड़की से की छेड़छाड़,FIR दर्ज,

0
18

मुंबई वेब डेस्क /अभिनेता शहबाज खान के खिलाफ एक 16 साल की किशोरी ने छेड़छाड़ करने का लग आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है | टेलीविजन सीरियल ‘फिर लौट आई नागिन’, चंद्रकांता, बेताल पच्चीसी में नजर आए मशहूर अभिनेता शहबाज खान के ऊपर यह तीसरी बार किसी किशोरी ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। अभिनेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

 ‘मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अभिनेता शहबाज खान के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला IPC की धारा 354  और 509 के तहत दर्ज होते ही बॉलीबुड के कई कलाकारों ने एफआईआर की जानकारी अपने ट्विटर में शेयर की है | शहबाज खान प्रसिद्ध क्लास्किल सिंगर उस्ताद आमिर खान के बेटे हैं। उनकी मां का नाम रईसा बेगम है। 53 साल के शहबाज पर एक किशोरी के छेड़छाड़ के आरोपों से बॉलीबुड हैरत में है | लगाया है। 

इंदौर के रहने वाले शहबाज फिल्म और टेलीविजन की दुनिया का जाना माना नाम हैं। शहबाज टेलीविजन सीरियल के साथ ही कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। शहबाज चंद्रकांता, युग, अफसर बिटिया, कर्मफल दाता शनि, द ग्रेट मराठा जैसे कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं।शहबाज ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘मेजर  खान’, सैफ अली खान की फिल्म ‘एजेंट विनोद’ और सनी देओल के साथ फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाए’ में नजर आ चुके हैं। शहाबाज छोटे-बड़े कई रोल टेलीविजन में और फिल्मों में कर चुके हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा नेगेटिव रोल कर लोकप्रियता हासिल की है। 53 साल के शहबाज पर एक किशोरी के छेड़छाड़ के आरोपों से बॉलीबुड हैरत में है | लगाया है।