पत्नी के तलाक ना लेने वाले बयान पर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कही ये बात

0
11

एंटरटेनमेंट डेस्क / बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी उर्फ अंजना किशोर पांडे के बीच पिछले लंबे वक्त से इनके रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। इतना ही नहीं आलिया ने तो बीते साल अभिनेता से तलाक का नोटिस भी भेजा था। इस नोटिस में आलिया ने नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हाल ही में नवाजुद्दीन और और आलिया के रिश्ते को लेकर एक नई बात सामने आ रही है,जिसे जानकर आप एक बार फिर हैरान रहे जाएंगे। जी हां अब खबर है कि आलिया सिद्दीकी अपने पति नवाज के साथ रहना चाहती हैं और वह उनसे तलाक भी नहीं लेना चाहती हैं। 

बता दें कि, आलिया सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर पति नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए, लेकिन इस पूरे मामले पर नवाज ने कभी भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हाल ही में जब तलाक ने लेकिन की खबरों ने जोर पकड़ा तो उन्होंने इस मामले पर बॉम्बे टाइम्स संग खुलकर बात की।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कही यह बात:

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक अंग्रेजी वेबसाइट बॉम्बे टाइम्स को इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने आलिया सिद्दीकी के साथ तलाक के मुद्दे को लेकर बात की। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “मैं अपनी निजी जिंदगी पर ज्यादा बात नहीं करता हूं। मैंने कभी किसी के बारे में बुरा नहीं कहा है। मुझे नकारात्मकता और नफरत नहीं चाहिए। वह (आलिया सिद्दीकी) मेरे बच्चों की मां हैं और हमने एक दशक साथ में गुजारा है। मैं उन्हें सपोर्ट करूंगा चाहे जो हो जाए। मेरा फर्ज बनता है कि, मैं उनका ख्याल रखूं। आलिया और मैं एक मत नहीं हैं। हमारे विचार एक-दूसरे से भले न मिलें लेकिन बच्चे हमेशा मेरी पहली जिम्मेदारी रहे हैं।”

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा, “हम दोनों को बस बच्चों का ध्यान रखना है, हम आपने कारण उनको परेशान नहीं कर सकते हैं। रिश्ते बनते, बिगड़ते रहते हैं, उनका असर बच्चों पर नहीं होना चाहिए, मैं एक अच्छा पिता हूं और रहूंगा।”

आपको बता दें कि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्धीकी अब अभिनेता को तलाक नहीं देना चाहती हैं। कुछ समय पहले तक उन्होंने नवाज पर तमाम तरह के गंभीर आरोप लगाए लगाए थे लेकिन अब उन्होंने यू टर्न ले लिया है। आलिया का कहना है कि नवाज उनकी काफी देखभाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उनके पति ने कभी उन पर हाथ नहीं उठाया लेकिन नवाज के भाई शम्स सिद्दीकी ने उन्हें मारा था।

हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि, “मैं पिछले 10 दिनों से कोरोना वायरस से जूझ रही हूं। इस वक्त मैं मुंबई अपने घर में आइसोलेशन में हूं। मेरी 11 साल की बेटी और छह साल का बेटा है। जिनकी देखभाल नवाज कर रहे हैं।”