लखनऊ। यूपी के सभी जिलों में नौकरी करने वाले डॉक्टरों और नर्सों पर एक्शन की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है। खबर के अनुसार वैसे डॉक्टर और नर्स जो समय पर अस्पताल नहीं आते हैं, उनपर कारवाई की जाएगी।
योगी सरकार ने राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) से लेकर जिला स्तरीय अस्पतालों के हालात सुधारने को लेकर दिशा निर्देश जारी किये हैं। साथ ही साथ डॉक्टरों व मेडिकल स्टाप पर नजर रखने को कहा हैं।
बता दें की राज्य के कई जिलों से ऐसी खबर आती हैं तो डॉक्टर समय पर अस्पताल नहीं आते हैं। खास कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) कई दिनों तक बंद रहता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एडी-सीएमओ को निगरानी का जिम्मा सौपा हैं।
सरकार ने ये साफ कर दिया हैं की डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को अब पूरे समय अस्पतालों में मौजूद रहना ही होगा। डॉक्टरों की उपलब्धता को लेकर लगातार शिकायतें मिलती रही हैं। इसलिए सरकार ने अचानक से जांच करने के भी आदेश दिए हैं।