Site icon News Today Chhattisgarh

Gangster Act: मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस दिलाने वाली डॉक्टर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही , अस्पताल किया गया कुर्क

बाराबांकी : पंजाब में मुख्तार अंसारी को लेने गई उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पासिंग नंबर की एक एंबुलेंस, उस समय चर्चा में आ गई जब पता चला कि माफिया मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल से लाने-ले जाने के लिए एक यूपी नंबर की एंबुलेंस मुस्तैद की गई है | पुलिस की छानबीन में ये तथ्य सामने आया कि, यह एंबुलेंस उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की श्याम संजीवनी हॉस्पिटल, बाराबंकी की है |

बताया जाता है कि मऊ जिले की श्याम संजीवनी हॉस्पिटल संचालिका डॉक्टर अलका राय है | मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस दिलाने वाली मऊ की महिला डॉक्टर अलका राय के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर उनके निजी अस्पताल को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की गई है | 

माफिया मुख्तार अंसारी को अपने अस्पताल के लेटर पैड पर एंबुलेंस देने वाली मऊ जिले की महिला डॉक्टर अलका राय के खिलाफ गैंगस्टर के तहत अस्पताल को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है, इस मामले में मुख्तार अंसारी समेत आधा दर्जन से ऊपर लोग जेल गए थे, जिसमें सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई फिलहाल डॉक्टर अलका राय और उनके साथी डॉक्टर एसएन राय जमानत पर हैं

Exit mobile version