IAS Puja Khedkar: बड़े-बड़े कारनामे करने वाली ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर हो गया एक्शन, घर पर चला बुलडोजर

0
100

पुणे: ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब पुणे में उनके घर पर बुलडोजर चल गया है. पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने विवादित ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के घर के बाहर का अतिक्रमण हटा दिया है.

पुणे के बाणेर इलाके में खेडकर परिवार का बंगला स्थित है. इन्होंने बंगले के ब्यूटीफिकेशन के लिए फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा था. लोगों के पैदल चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर उन्होंने पेड़-पौधे लगा दिए थे. पूजा खेडकर के खिलाफ विवाद गहराने के बाद पुणे नगर निगमने इसका संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया था. हालांकि परिवार की तरफ से पुणे महानगर पालिका को कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद यह बुलडोजर एक्शन लिया गया.

इस बीच पूजा खेडकर की दिव्यांग सर्टिफिकेट पर भी सवाल उठा है. पता चल रहा है कि दिव्यांग सर्टिफिकेट लेने के लिए पूजा खेडकर ने जो पता दिया था, वहां घर नहीं बल्कि फैक्ट्री है. इतना ही नहीं दिव्यांग प्रमाणपत्र के लिए आधार कार्ड होने जरूरी है, लेकिन पूजा ने अर्जी में राशनकार्ड लगाया था. इसके साथ ही उसमें अपनी आमदनी 5 लाख दिखाया है.

हैरानी इस बात की भी है कि उनके दिव्यांग कार्ड में 7 फीसदी दिव्यांग दिखाया गया है, जबकि किसी भी सरकारी लाभ के लिए 40 फीसदी या उससे ज्यादा दिव्यांग होना जरूरी है. इस बीच राज्य दिव्यांग आयुक्त ने जिला कलेक्टर और पुणे पुलिस आयुक्त दोनों को पूजा के दिव्यांगता दावों की जांच करने के लिए लिखा है. साथ ही फर्जी पाए जाने पर मामला दर्ज करने के लिए भी कहा गया है.