Delhi Metro: किसिंग सीन के बाद नजर आया एक्शन! जरा सी बात पर हुई मारपीट, Video में चलते दिखे लात-घूंसे

0
20

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो फिल्मों की शूटिंग का सेट बनती जा रही है. यहां पर फिल्म का हर कलेवर देखने को मिल जाता है. पिछले दिनों आशिकी के रंग परवान चढ़ते नजर आए. ऐसे कई वीडियोज वायरल हुए जिसमें कपल मेट्रो के अंदर, पब्लिक के सामने ही किस करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा एक वीडियो तो ऐसा भी वायरल हुआ जिसमें एक युवक अश्लील हरकत मेट्रो के अंदर करता दिखा. अब लग रहा है जैसे सेट बदल दिया गया है और एक्शन सीन शूट किए जा रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग मेट्रो के अंदर मारपीट करते दिख रहे हैं. हालांकि, ये वीडियो पुराना लग रहा है.

ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर लड़ाई झगड़े से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दो लोग मेट्रो के अंदर झगड़ते दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों लोगों ने गर्म कपडे़ पहने हैं, जिससे समझ आ रहा है कि ये ठंड के दिनों का है, यानी पुराना वीडियो है. पर दोनों की लड़ाई देखकर आपको हैरानी काफी होगी!

दिल्ली मेट्रो में दो लोगों के बीच लड़ाई
दोनों लोगों की बातों से लग रहा है कि काली जैकेट पहने व्यक्ति ने लाल स्वेटर पहने व्यक्ति को धक्का दे दिया. उसके बाद दोनों में बहस छिड़ गई. जैकेट वाला व्यक्ति गुस्से में सफाई दे रहा है कि उसने जानबूझकर धक्का नहीं दिया. पर लाल स्वेटर वाले व्यक्ति ने तबतक उसे गाली दे दी. इसके बाद दूसरा शख्स बुरी तरह भड़क गया. दोनों में देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई जिसने इतना गंभीर रूप ले लिया कि उनके भयंकर लड़ाई छिड़ गई. लोग बीचबचाव करते रहे और बहुत से लोग उन्हें लड़ते हुए देखते भी रहे.

वीडियो हो रहा है वायरल
वीडियो को 70 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोग वीडियो को लेकर मजाक करने लगे. एक ने कहा कि वीडियो अच्छा नहीं शूट हुआ है, चेहरे का रिएक्शन दिखना चाहिए था. वहीं एक ने कहा कि इन्होंने कभी राजीव चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन नहीं देखा क्या, जहां इतनी भीड़ लगती है. एक ने कहा कि लाल स्वेटर वाला पिटने के बाद आराम से बैठ गया.