अनुशासनहीनता पर कार्रवाई , बिना अनुमति दाढ़ी रखने पर निलंबित हुआ दरोगा, SP ने तीन बार दी थी हिदायत

0
8

बागपत / उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के रामाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया | बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक ने दरोगा इंतसार अली को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी | साथ ही उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा था, लेकिन पिछले कई महीनों से दरोगा इंतसार अली आदेश की अनदेखी करते हुए दाढ़ी रख रहे थे | दरोगा को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बावजूद उन्होंने न तो कोई जवाब दिया, न ही दाढ़ी कटवाई। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा | 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी उद्धव ठाकरे की राह पर, प्रदेश में शराब और नशे के तमाम ठिकाने खुल गए, लेकिन नहीं खुले तो मंदिर, नवरात्र में माँ के दरबार में छाई वीरानी, राजनैतिक दलों के जमावड़े, धरना – प्रदर्शन से नहीं फैलेगा कोरोना, लेकिन माँ की आराधना से कोरोना फ़ैलाने का अंदेशा

सूत्रों द्वारा बताया गया कि दरोगा इंतसार ने दाढ़ी रखने के लिए आईजी ऑफिस में अनुमति के लिए आवेदन किया था, लेकिन यह अब तक स्वीकार नहीं किया गया और अब ये कार्रवाई हो गई। हालांकि सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर एक बहस भी शुरू हो गई है कि कप्तान की यह कार्रवाई गलत है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस की नौकरी में नियम कायदों का पालन करना जरूरी होता है। दरोगा ने ड्रेस कोड का पालन नहीं किया। इसीलिए उन पर सही कार्रवाई की गई है।  

ये भी पढ़े : काम की खबर : इंटरनेट इस्तेमाल करते समय इन पांच बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होंगे ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार

सहारनपुर निवासी इंतसार अली यूपी पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे और पिछले तीन साल से वह बागपत जिले में कार्यरत हैं | लॉकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई थी | पुलिस विभाग के नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने को लेकर चर्चा में आए थे | 
एसपी अभिषेक सिंह ने न्यूज़ टुडे से चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस मैनुअल के अनुसार, पुलिस बल में तैनात रहते हुए सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकता और अगर कोई रखना चाहता है तो उसे प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. लेकिन, दारोगा इंतसार अली बिना अनुमति के ही दाढ़ी रख रहे थे, जिसकी शिकायत मिल रही थी. काफी समझाने और नोटिस देने के बावजूद भी उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाकर अनुसाशनहीनता दिखाई है | इस पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है |