केरल में गर्भवती हथिनी की मौत मामले में कार्रवाई ,एक आरोपी गिरफ्तार, मंत्री बोले- बाकी भी पकड़े जाएंगे  

0
16

मल्लपुरम वेब डेस्क / केरल के पलक्कड़ जिले में एक गर्भवती हथिनी को जिस तरह बारुद भरा अन्ननास खिलाकर मार डाला गया, उससे देश में काफी रोष है | गर्भवती हथिनी की हत्या के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है | वन मंत्री के राजू ने कहा कि हत्या में कई लोग शामिल थे और सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा | पुलिस और वन विभाग जांच कर रही है |

गुरुवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा था कि जांच टीमों की नजर तीन संदिग्धों पर है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्रियों सहित कुछ लोग घटना का इस्तेमाल राज्य की छवि खराब करने के लिए कर रहे हैं। विजयन ने कहा कि घटना में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

केरल के मल्लपुरम जिले के एक गांव में गर्भवती हथिनी पहुंच गई | हथिनी को खाने में पटाखा दे दिया | बारूद की जलन मिटाने के लिए हथिनी वेलियार नदी में गई | तीन दिन तक पानी में मुंह डाले खड़ी रही, लेकिन बारूद का जहर इतना बड़ा था कि ना मां बची ना बच्चा |

ये भी पढ़े : गर्भवती हथिनी को  पटाखा खिलाकर मारने पर सोशल मीडिया में फूटा लोगों का गुस्सा, केंद्र ने केरल सरकार से मांगी डिटेल रिपोर्ट, विराट कोहली, श्रद्धा कपूर, कपिल शर्मा समेत कई लोगो ने जताया दुख 

यहां जानवरों के लिए काम करने वाली बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने पूछा कि प्राइवेट हाथों में हाथियां होते क्यों हैं | हाथियों की मौत का सवाल नदी में उठे बुलबुले की तरह उठता था और मिट जाता था, लेकिन इस मौत ने उस सवाल को जिंदा कर दिया है |

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पालतू हाथी अब गिनती में कुल 507 रह गए थे, जिनमें 410 नर और 97 मादा हैं | साल 2017 में 17 हाथियों की मौत हुई, जबकि साल 2018 में 34 और साल 2019 में 14 हाथियों की मौत हुई | पहले हाथी पर संवेदनाओं के शब्द निकले, फिर अचानक वो सियासत में बदल गए |

बीजेपी के सांसद और मंत्री बाबुल सुप्रियो, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से हथिनी की मौत का जवाब मांगने लगे | वैसे ये सवाल केरल से चलकर दिल्ली तक पहुंच गया है | केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया |

ये भी पढ़े : केरल में हथिनी की मौत को लेकर सांसद मेनका गाँधी का राहुल गाँधी और केंद्र पर हमला, वन सचिव को हटाने की मांग, राहुल की चुप्पी पर बोलीं-उसको कुछ समझ तो आता नहीं