Bihar News : बाबा बागेश्वर दरबार पर बिहार में आर-पार! शिक्षा मंत्री बोले-आडवाणी की तरह पंडित धीरेंद्र शास्त्री को भी भेजेंगे जेल

0
24

किशनगंज : Bihar News : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के पटना के नौबतपुर में लगने वाले दरबार को लेकर राजद की ओर से लगातार हमला किया जा रहा है. सनातन धर्म का का प्रचार-प्रसार करने वाले धीरेंद्र शास्त्री पर आरजेडी और उसके कई बड़े नेताओं ने बाबा बागेश्वर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी क्रम में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने धीरेंद्र शास्त्री मामले को ‘आडवाणी एंगल’ देकर बिहार की सियासत में उबाल ला दिया है. उन्होंने किशनगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में बाबा को पाखंडी करार देते हुए कहा कि यहां उन्माद फैलाने आएंगे तो जेल जाएंगे. मंत्री ने यह भी कहा कि अगर लाल कृष्ण आडवाणी जेल जा सकते हैं तो फिर बाबा बागेश्वर भी जा सकते हैं.

किशनगंज में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित अंबेडकर परिचर्चा में पहुंचे बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा, ”बाबा बागेश्वर अगर गंदे काम करने आएंगे तो बिहार इजाजत नहीं देगा, अगर नफरत फैलाने आए हो तो आडवाणी भी जेल गए थे और लोग भी जाएंगे. बागेश्वर बाबा हो या कोई बाबा हो उनके पास कोई तिलस्म या चमत्कार नहीं है. यह लोग धर्म के नाम पर व्यापार करते हैं.”

हालांकि, भाजपा की ओर से लगातार राजद नेताओं की बयानबाजियों पर पलटवार किया जा रहा है. पार्टी के शीर्ष नेता सुशील कुमार मोदी ने भी कहा है कि अगर बाबा बागेश्वर को राजद ने छूने की भी गलती की तो राजद को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. इस बीच राष्ट्रीय लोग जनता दल यानी RLJD के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने बाबा बागेश्वर पर शिक्षा मंत्री के बयान पर कहा कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और शिक्षा मंत्री को इलाज की आवश्यकता है.

हालांकि, भाजपा की ओर से लगातार राजद नेताओं की बयानबाजियों पर पलटवार किया जा रहा है. पार्टी के शीर्ष नेता सुशील कुमार मोदी ने भी कहा है कि अगर बाबा बागेश्वर को राजद ने छूने की भी गलती की तो राजद को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. इस बीच राष्ट्रीय लोग जनता दल यानी RLJD के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने बाबा बागेश्वर पर शिक्षा मंत्री के बयान पर कहा कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और शिक्षा मंत्री को इलाज की आवश्यकता है.